[SBI Quick Balance] What is SBI Missed Call Balance Enquiry Service
SBI Missed Call Balance Enquiry: -Digital India के इस युग में विभिन्न सरकारी और प्राइवेट बैंकों में अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान की हैं। State Bank of India ने अपने ग्राहकों को अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए एसबीआई क्विक फैसिलिटी (SBI Quick Facility) की शुरुआत की है।
भारतीय स्टेट बैंक खाताधारक अपने एसबीआई अकाउंट की जानकारी एसबीआई क्विक फैसिलिटी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। SBI Quick facility के माध्यम से खाताधारक एसएमएस अथवा मिस कॉल के माध्यम से अपने अकाउंट के SBI missed call balance enquiry के साथ-साथ mini statement, ATM Card Block, Home Loan, Car Loan आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है। लेकिन इसके लिए शर्त यह है कि उपरोक्त सभी सूचनाएं केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से ही प्राप्त की जा सकती हैं। (Click Here to Read in English)
List of Contents
एसबीआई बैलेंस इंक्वायरी विवरण|SBI Missed Call Balance Enquiry
भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223766666 पर मिस कॉल कर अपने खाते के बैलेंस की सूचना प्राप्त कर सकता है। एसबीआई ग्राहक SBI Missed Call Balance Enquiry के अन्तर्गत अपने खाते से जुड़े हुए मोबाइल नंबर के मैसेज बॉक्स में BAL टाइप करके मोबाइल नंबर 09223766666 पर एसएमएस भेज कर अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकता है।
भारतीय स्टेट बैंक मिस कॉल नंबर (SBI Missed Call Balance Enquiry Number) | 09223766666 |
एसबीआई बैंक बैलेंस इंक्वायरी एसएमएस(SBI Missed Call Balance Enquiry through SMS) | BAL to 09223766666 |
भारतीय स्टेट बैंक की ग्राहक अपने मोबाइल फोन में SBI Quick App को डाउनलोड कर बैलेंस इंक्वायरी की सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। SBI quick App Android अथवा iOS दोनों प्लेटफार्म के लिए संबंधित प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। ग्राहक को एक बार अपने मोबाइल फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद लॉगइन प्रोसेस पूरी करने की जरूरत है।
SBI Quick App पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होती है। क्योंकि इस एप्लीकेशन के माध्यम से सभी प्रकार का विवरण मिस्ड कॉल देकर अथवा एसएमएस भेजकर प्राप्त किया जा सकता है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मिस्ड कॉल बैंकिग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे? | How to Register SBI Missed Call Banking?

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को SBI Missed Call Balance Enquiry तथा अन्य सेवाए प्रदान की है। ग्राहक को SBI quick missed call banking service का लाभ उठाने के लिए one time registration process पूरी करनी होती है। यह प्रोसेस बहुत ही आसान है और कुछ ही मिनट में पूरी की जा सकती है। अगर कोई ग्राहक SBI quick missed call banking service के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- ध्यान रहे कि इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।
- सर्वप्रथम मोबाइल फोन में बैंक के साथ रजिस्टर्ड नंबर की सिम को डालें तथा मैसेज बॉक्स ओपन करें।
- Message box में <REG<>Account Number> टाइप करें और इसे 09223488888 पर भेजें।
- S.m.s. भेजते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन एसएमएस प्राप्त होगा, जिसके माध्यम से आपको पता चलेगा कि आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हुआ है अथवा नहीं।
- अगर आपके पास पंजीकरण प्रक्रिया सफल होने का मैसेज प्राप्त होता है, तो आप SBI quick missed call banking service के अन्तर्गत SBI Missed Call Balance Enquiry जैसी सेवाएँ प्राप्त कर सकते है।
- अगर आपके पास पंजीकरण प्रक्रिया असफल होने का मैसेज प्राप्त होता है तो SMS के प्रारूप की जांच करें तथा इस बात की भी जांच करें कि जिस मोबाइल नंबर से एस एम एस भेजा गया था वह बैंक अकाउंट के साथ अपडेट है अथवा नहीं।
- अगर आपका नंबर बैंक अकाउंट के साथ पंजीकृत नहीं है तो आप संबंधित बैंक शाखा में जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं।
- मोबाइल नंबर रजिस्टर अथवा अपडेट करने के बाद उपरोक्त प्रोसेस को फिर से दोहराएं। आप सफलतापूर्वक SBI quick missed call banking service के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
एसबीआई ग्रिन रैमिट कार्ड क्या है?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मिस्ड कॉल बैंकिग के लिए डी-रजिस्ट्रेशन कैसे करे? | How to De-Register SBI Missed Call Banking?

अगर किसी ग्राहक ने SBI quick missed call facility के लिए पंजीकृत कर रखा है, तो वह इस सुविधा के लिए अपने रजिस्ट्रेशन को रद्द भी कर सकता है। SBI missed call facility service रद्द करने के लिए सर्वप्रथम मोबाइल फोन में बैंक के साथ रजिस्टर्ड नंबर की सिम को डालें तथा मैसेज बॉक्स ओपन करें। Message box में DREG टाइप करें और इसे 09223488888 पर भेजें। SMS भेजते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SBI quick missed call service deactivation से संबंधित कंफर्मेशन एसएमएस प्राप्त होगा। लेकिन ध्यान रहे एक बार सेवा निष्क्रिय होने के बाद SBI Missed Call Balance Enquiry जैसी सेवाओ का लाभ प्राप्त नही कर पायेगें। अगर आप SBI Missed Call Balance Enquiry सेवा का फिर से लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो आपको फिर से इस सेवा को सक्रिय करना होगा।
एसबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें| How to Get SBI Mini Statement
भारतीय स्टेट बैंक में अपने ग्राहकों को SBI quick missed call banking service के अंतर्गत SBI Missed Call Balance Enquiry सेवा के साथ साथ अन्य सेवाओ जैसे SBI Missed Call Mini Statement की सुविधा भी प्रदान की है। इसके लिए आवश्यक है कि ग्राहक एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल सेवा के लिए पंजीकृत हो। अगर कोई व्यक्ति मिस्ड कॉल अथवा एसएमएस के माध्यम से अपने एसबीआई बैंक अकाउंट से मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- Missed call से मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए अपने बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मोबाइल नंबर 09223866666 पर मिस कॉल दे।
- मिस कॉल देने के कुछ ही समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर बैंक अकाउंट से की गई अंतिम 5 ट्रांजैक्शंस का विवरण एसएमएस के माध्यम से आपको प्राप्त होगा।
- एसएमएस के माध्यम से मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के मैसेज बॉक्स में <MSTMT> टाइप करें और इसे 09223866666 पर भेज दे।
- आपके संबंधित एसबीआई अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा।
एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल से संबंधित सेवाएं |SBI Missed Call Related Services

भारतीय स्टेट बैंक में अपने ग्राहकों को एसबीआई मिस्ड कॉल फैसिलिटी के अंतर्गत अनेक सेवाएं उपलब्ध कराई हैं। कोई भी एसबीआई ग्राहक मिस्ड कॉल अथवा एसएमएस के माध्यम से निम्नलिखित सेवाएं प्राप्त कर सकता है।
क्रं सं | सेवा का नाम | SMS Format & Sending Number |
1 | Mini statement | MSTMT to 0923866666 |
2 | SBI Missed Call Balance enquiry | BAL to 0923766666 |
3 | Cheque book request | CHQREQ to 09223588888 |
4 | Education loan interest certificate | ELI<Space><Account Number><Space>4 Digit Code to 09223588888(Here 4 Digits Code is to encrypt the PDF) |
5 | Home loan interest certificate | HLI<Space><Account Number><Space>4 Digit Code to 09223588888(Here 4 Digits Code is to encrypt the PDF) |
6 | ATM card usage control | SWON/SWOFF/POS/ECOM/INTL/DOM<Space>XXXX to 09223588888(Here XXXX is Last 4 Digits Number of Your ATM Card) |
7 | Green pin facility | PIN<Space><Last 4 Digits of the Card><Last 4 Digits of Account Number Linked with Card> to 567676 |
8 | SBI ATM card blocking | BLOCK<Space><XXXX>to 567676(Here XXXX is Last 4 Digits Number of Your ATM Card) |
9 | SBI home loan | HOME to 0923588888 |
10 | SBI car loan | CAR to 0923588888 |
11 | Pradhan Mantri social security schemes | Through SBI Quick Application |
12 | E Statement | <ESTNT<Space><Account Number><Space>4 Digit Code to 09223588888(Here 4 Digits Code is to encrypt the PDF) |

Loan enquiry कैसे करें?
एसबीआई मिस कॉल फैसिलिटी के अंतर्गत SBI Missed Call Balance Enquiry के साथ साथ Home or Car Loan से संबंधित सूचना प्राप्त करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। Home loan की जानकारी के लिए registered mobile number से HOME बड़े अक्षर में टाइप करें और 09223588888 पर भेज दें। Car loan की जानकारी के लिए registered mobile number से CAR बड़े अक्षर में टाइप करें और 09223588888 पर भेज दें। यह मैसेज भेजते ही बैंक द्वारा आपको संबंधित लोन की जानकारी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी तथा बैंक ग्राहक प्रतिनिधि द्वारा लोन के संबंध में आप से मोबाइल पर संपर्क किया जाएगा।
एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें?
एसबीआई मिस कॉल फैसिलिटी के अंतर्गत SBI Missed Call Balance Enquiry के साथ साथ एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए registered mobile number से BLOCK<>XXXX (यहां XXXX की जगह अपने कार्ड के अंतिम चार अंक टाइप करने हैं) टाइप करें और 567676 पर भेज दें। यह मैसेज भेजते ही बैंक द्वारा आपके एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाएगा, जिसकी सूचना आपको एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी जिसमें टिकट नंबर, तिथि तथा blocking टाइम का विवरण। ग्राहक चाहे, तो वह एसबीआई कस्टमर केयर से संपर्क करके भी एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा सकता है।
टीवीएस बाइक Insurance के क्या लाभ है?
ATM Card कंफीग्रेशन प्रोसेस क्या है?
कोई भी एसबीआई ग्राहक अपने एटीएम कार्ड की usage कंफीग्रेशन को मिस्ड कॉल अथवा SMS सेवा के माध्यम से सेट कर नियंत्रित कर सकता है। ATM card usage configuration के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SWON/SWOFF/POS/ECOM/INTL/DOM<>XXXX टाइप कर मोबाइल नंबर 09223588888 पर भेजें। (यहां XXXX की जगह अपने कार्ड के अंतिम चार अंक टाइप करने हैं) आपके द्वारा भेजे गए मैसेज के आधार पर संबंधित यूसेज को कॉन्फ़िगर कर दिया जाएगा जिस के संबंध में आपको एक मैसेज टिकट नंबर, तिथि तथा कंफीग्रेशन तय करने के समय के विवरण के साथ प्राप्त होगा। आप अपने एटीएम कार्ड के यूसेज को ऑनलाइन एसबीआई पर लॉग इन कर भी नियंत्रित कर सकते हैं।
- SWON<>XXXX – ATM Card Usage सेवा शुरू करने के लिए।
- SWOFF<>XXXX – ATM Card Usage सेवा बंद करने के लिए।
- POS<>XXXX – Point of Sale सेवा शुरू करने के लिए।
- ECOM<>XXXX -ई पोर्टल पर खरीददारी की सेवा शुरू करने के लिए।
- INTL<>XXXX –
- DOM<>XXXX –
सभी सेवाओं की सूची कैसे करें?
एसबीआई मिस कॉल फैसिलिटी के ग्राहक सभी प्रकार की सेवाओं की सूची SMS के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। सभी सेवाओं की सूची प्राप्त करने के लिए registered mobile number से बड़े अक्षर में HELP टाइप करें और 09223588888 पर भेज दें। यह मैसेज भेजते ही बैंक द्वारा एसबीआई क्विक सर्विस से संबंधित समस्त सेवाओं की सूची एसएमएस के माध्यम से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी।
E statement कैसे प्राप्त करें?
एसबीआई मिस कॉल फैसिलिटी के अंतर्गत ग्राहक SBI Missed Call Balance Enquiry के साथ साथ अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट SMS के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। E statement प्राप्त करने के लिए registered mobile number से ESTMT<Space><Account Number><Space><Code> टाइप करें और 09223588888 पर भेज दें। यह मैसेज भेजते ही बैंक द्वारा e statement sms के माध्यम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।
बैलेंस की जानकारी कैसे करें?|How to make SBI Missed Call Balance Enquiry?
एसबीआई मिस कॉल फैसिलिटी के अंतर्गत SBI Missed Call Balance Enquiry करने के लिए ग्राहक registered mobile number से बड़े अक्षर में BAL टाइप करें और 09223766666 पर भेज दें। यह मैसेज भेजते ही बैंक द्वारा संबंधित एसबीआई बैंक अकाउंट के बकाया की जानकारी एसएमएस के माध्यम से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी।
Education loan interest certificate कैसे पाए?
एसबीआई मिस कॉल फैसिलिटी के अंतर्गत ग्राहक SBI Missed Call Balance Enquiry के साथ साथ एजुकेशन लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकता है। Education loan interest certificate s.m.s. के माध्यम से प्राप्त करने के लिए registered mobile number से ELI<Space><Account Number><Space><Code> टाइप करें और 09223588888 पर भेज दें। यह मैसेज भेजते ही बैंक द्वारा एजुकेशन लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट की जानकारी एसएमएस के माध्यम से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी।
Home loan interest certificate कैसे पाए?
एसबीआई मिस कॉल फैसिलिटी के अंतर्गत ग्राहक SBI Missed Call Balance Enquiry के साथ साथ होम लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकता है। Home loan interest certificate s.m.s. के माध्यम से प्राप्त करने के लिए registered mobile number से HLI<Space><Account Number><Space><Code> टाइप करें और 09223588888 पर भेज दें। यह मैसेज भेजते ही बैंक द्वारा होम लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट की जानकारी एसएमएस के माध्यम से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी।
SBI Quick Missed Call Servers Charges
भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई क्विक सर्विस सेवाओं के लिए निम्नलिखित चार्जेस लेता है।
क्रं सं. | सेवा का प्रकार | शुल्क |
1 | 6 अंकों से संबंधित सेवा (567676) | Premium चार्जेज लागू होंगे |
2 | 10 अंकों से संबंधित सेवा | ग्राहक के मोबाइल प्लान के मुताबिक एसएमएस चार्ज लिया जाएगा। |
3 | Missed call सेवा के लिए | अगर ग्राहक 3 सेकंड के लिए IVR को सुनता है तो कोई शुल्क नहीं लगता। ग्राहक के मोबाइल प्लान के अनुसार शुल्क लगता है। |
टॉप 5 बेस्ट इंस्टेंट लोन अप्प्स फॉर स्टूडेंट इन इंडिया इन 2021
SBI Quick Missed Call Banking Related FAQs
प्रश्न-1. SBI SMS बैंकिंग के लिए रजिस्टर कैसे करें?
उत्तर- एसबीआई एसएमएस बैंकिंग के लिए एसएमएस के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने के लिए बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर के message box में REG<Space> Account Number टाइप करें और 09223488888 पर भेजें। SMS भेजने की कुछ देर बाद बैंक द्वारा आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी तथा पासवर्ड भेज दिया जाएगा।
प्रश्न -2. एसबीआई एसएमएस बैंकिंग सर्विस को डीएक्टिवेट कैसे करें?
उत्तर- SBI SMS बैंकिंग सर्विस को डीएक्टिवेट करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के मैसेज बॉक्स में DREG<Space> Account Number टाइप करें और 09223488888 पर भेजें। यह मैसेज भेजते ही एसबीआई एसएमएस बैंकिंग सर्विस डीएक्टिवेट कर दी जाएगी जिसकी सूचना आपको एसएमएस के माध्यम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जाएगी।
प्रश्न -3. एसबीआई एसएमएस बैंकिंग सर्विस किस प्रकार के अकाउंट के लिए उपलब्ध है?
उत्तर- SBI SMS banking service लगभग सभी टाइप के बैंक अकाउंट जैसे SB/CC/CA/OD के लिए उपलब्ध है।
प्रश्न -4. एसबीआई एसएमएस बैंकिंग सर्विस के लिए ग्राहक के बैंक अकाउंट से मोबाइल का लिंक होना आवश्यक है ?
उत्तर- हां, SBI SMS BANKING SERVICE को एक्टिवेट करवाने के लिए जिस नंबर से सेवा का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वह आपके अकाउंट से लिंक होना आवश्यक है
प्रश्न -5. एसबीआई एसएमएस बैंकिंग सर्विस के अंतर्गत एक दिन में कितनी सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं?
उत्तर- एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल सुविधा दिन में कितनी भी बार प्राप्त की जा सकती है, इसके लिए कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।
प्रश्न -6. एसबीआई quick मिस कॉल सर्विस के लिए अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है?
उत्तर- नहीं, बैंक द्वारा 3 सेकंड से अधिक IVR सेवा को सुनने के बाद कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाता है। उपभोक्ता को अपने सर्विस प्रोवाइडर को अपने प्लान के मुताबिक शुल्क देना होता है।
प्रश्न -7. एसबीआई quick missed call service के अंतर्गत एक ही बैंक अकाउंट से दो मोबाइल नंबर को रजिस्टर करवाया जा सकता है?
उत्तर- नहीं, इस सेवा के अंतर्गत केवल बैंक अकाउंट से जुड़े एक ही मोबाइल नंबर को सेवा के लिए रजिस्टर कराया जा सकता है।
प्रश्न -8. एसबीआई एसएमएस बैंकिंग सर्विस के माध्यम से SBI Missed Call Balance Enquiry कैसे करें?
उत्तर- एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल सेवा के अंतर्गत SBI Missed Call Balance Enquiry के साथ साथ करने के लिए अकाउंट के साथ जुड़े हुए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के मैसेज बॉक्स में बड़े अक्षरों में BAL टाइप करें और उसे 09223766666 पर भेजें। बैंक द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अकाउंट में अवेलेबल बैलेंस की सूचना भेज दी जाएगी।
Read Also : – HDFC Bank से बिजनेश लोन के लिए आवेदन कैसे करे?
[…] मिस कॉल से SBI Bank Balance Enquiry कैसे करे? […]
[…] SBI Missed Call Balance Enquiry […]
[…] What is SBI Missed Call Balance Enquiry? […]
[…] SBI Missed Call Balance Enquiry […]
[…] […]
[…] यह भी अवश्य पढे – एसबीआई मिस्ड कॉल सेवा क्या है? […]