SBI i Collect |SBI Collect | SBI Collection| SBI Collect Payment History|SBI E Collect| SBIcollect |SBIcollectthome.htm
SBI i Collect:- क्या आप जानते हैं कि एसबीआई कलेक्ट क्या है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं आज हम इस पोस्ट के माध्यम से एसबीआई कलेक्ट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे। भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को अनेक प्रकार की डिजिटल ऑनलाइन सेवाएं प्रदान की हैं। इन सेवाओं में एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग ग्राहकों के बीच सबसे प्रमुख है। एसबीआई बैंक ने एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग सेवा रिटेलर ग्राहक/यूजर के साथ साथ कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए भी प्रदान की गई है। एसबीआई ई कलेक्ट भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कॉरपोरेट यूजर्स के लिए नेट बैंकिंग के अंतर्गत दी जाने वाली एक प्रकार की सेवा है। आज हम इस पोस्ट में एसबीआई कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे।
List of Contents
SBI I collect क्या है?
SBI I collect भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कॉरपोरेटिव यूजर्स को प्रदान की जाने वाली इंटरनेट बैंकिंग सेवा है। यह सुविधा उन कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग यूजर्स के लिए है जो एसबीआई ऑनलाइन सर्विस के साथ ऑफिसयली रजिस्टर्ड है। कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े यूजर्स के लिए एसबीआई ने अलग से SBI i collect portal को तैयार किया है जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता अपने कस्टमर से वस्तुओं एवं सेवाओं के बदले भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।
SBI i Collect पोर्टल स्पष्ट रिकॉर्ड देता है, जो कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग उपयोगकर्ता को प्राप्त होने वाली प्रत्येक राशि की जवाबदेही बनाए रखने में मदद करता है। सभी प्रकार के भुगतान एसबीआई आई कलेक्ट खाते में जमा होने के कारण CINB ग्राहकों को अपनी वेबसाइट का रखरखाव करने की आवश्यकता नहीं है।
एसबीआई आई कलेक्ट प्लेटफॉर्म पर ग्राहक के लिए अलग-अलग सेवाएं उपलब्ध कराई गई है। ग्राहक भुगतान मोड का उपयोग कर अपने लेनदेन को आसानी से पूरा कर सकते हैं।
SBI i Collect के माध्यम से भुगतान कैसे करें?
अगर भारतीय स्टेट बैंक के एसबीआई आई कलेक्ट प्लेटफार्म का उपयोग कर भुगतान करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम एसबीआई कलेक्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। (https://www.onlinesbi.com/sbicollect/icollecthome.htm)

- होम पेज पर SBI collect का विकल्प दिखाई देगा। Accepts terms and conditions के चेक बॉक्स को चेक करें।
- इसके बाद प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें।

- कॉरपोरेशन अथवा इंस्टिट्यूशन के स्टेट तथा लोकेशन का चुनाव करें।
- इसके बाद ड्रॉपडाउन सूची से कॉर्पोरेट का चुनाव करें।

- रिक्रूटमेंट नेम तथा पेमेंट कैटेगरी का विवरण दिए गए निर्धारित कॉलम में दर्ज करें।

- व्यक्तिगत जानकारी के अंतर्गत name, father’s name, mother’s name, and mobile number दर्ज करें।
- दर्ज की गई सूचनाओं को दोबारा चेक करें और अगर कोई त्रुटि है तो उसे सही करें।
- Proceed and कंफर्म के लिए confirm के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद नेट बैंकिंग /एनईएफटी /आरटीजीएस तथा एटीएम कार्ड में से भुगतान का कोई एक माध्यम चुने।
- जैसे ही भुगतान की प्रक्रिया संपूर्ण होती है एसबीआई कलेक्ट पोर्टल द्वारा संदर्भ के लिए एक रसीद भेजी जाएगी।
SBI Corporate Internet Banking क्या है ?
CINB एसबीआई कॉरपोरेट कस्टमर्स के लिए ऑनलाइन माध्यम से पैसा ट्रांसफर करने एवं भुगतान करने का एक ऑनलाइन माध्यम है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से उपयोगकर्ता आसानी से ऑनलाइन एक स्थान से दूसरे स्थान पर पैसे भेज सकता है अथवा वस्तुओं एवं सेवाओं का भुगतान कर सकता है।
कॉरपोरेट उपयोगकर्ताओं के अंतर्गत संस्थाएं, फर्म, ट्रस्ट तथा पार्टनरशिप फर्मे शामिल है, जो कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफार्म CINB का उपयोग करते हुए एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करते हैं। अगर आप भी इस प्लेटफार्म का उपयोग करना चाहते हैं तो कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.onlinesbi.com पर विजिट कर सभी प्रकार की बैंकिंग सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:- SBI ePay:- पंजीकरण, सुविधाएँ, लाभ, भुगतान चैनल, ग्राहक सेवा
SBI MOPS क्या है?
Mops का पूरा नाम Multiple Option Payment System है। यह भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली ऑनलाइन भुगतान सेवा है जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता वस्तुओं एवं सेवाओं से संबंधित भुगतान ऑनलाइन कर सकता है। अर्थात Multiple Option Payment System (MOPS) एक प्रकार का एसबीआई ऑनलाइन भुगतान प्लेटफार्म है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से निम्नलिखित भुगतान के तरीकों का इस्तेमाल करते हुए वस्तुओं एवं सेवाओं से संबंधित भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।
- डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से
- इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से
- आरटीजीएस अथवा एनईएफटी के माध्यम से
- यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस अर्थात यूपीआई के माध्यम से।
SBI i Collect पोर्टल का उपयोग कौन कौन कर सकता है?
- शैक्षणिक संस्थाएं अपनी ट्यूशन फीस कलेक्ट करने के लिए एसबीआई कलेक्ट प्लेटफार्म का उपयोग कर सकती हैं।
- वस्तुएं एवं सेवाएं प्रदान करने वाली संस्था एवं इकाइयों द्वारा एसबीआई कलेक्ट प्लेटफार्म का प्रयोग किया जाता है।
- सरकारी संस्थाओं के द्वारा एसबीआई आई कलेक्टर प्लेटफार्म का उपयोग कर सरकारी बकाया को प्राप्त किया जा सकता है।
- अर्ध सरकारी संस्थाओं के द्वारा लोकल टैक्स कलेक्ट करने में भी इस प्लेटफार्म का उपयोग किया जाता है।
- चैरिटेबल संस्थाओं के द्वारा डोनेशन इसी प्लेटफॉर्म के माध्यम से एकत्रित किया जा सकता है।.
एसबीआई आई कलेक्ट प्लेटफार्म के अंतर्गत कौन-कौन से पेमेंट प्लेटफार्म उपयोग में लाए जाते हैं?
भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा एसबीआई कलेक्ट प्लेटफार्म के अंतर्गत भुगतान की निम्नलिखित मोड का इस्तेमाल किया जा सकता है-
- ग्राहक सभी बैंकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग सेवा का विकल्प चुन सकता है।
- एसबीआई आई कलेक्ट के अंतर्गत भुगतान के लिए एटीएम कार्ड अथवा डेबिट कार्ड का उपयोग सभी बैंकों में किया जा सकता है।
- एसबीआई कलेक्ट प्लेटफार्म के अंतर्गत भुगतान के लिए चेक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- सभी एसबीआई काउंटर्स पर कैश भुगतान किया जा सकता है।
- एनईएफटी/आरटीजीएस तथा यूपीआई के माध्यम से भी भुगतान संभव है।
SBI Collect History/ Statement कैसे चेक करें?
भारतीय स्टेट बैंक में SBI e collect उपयोगकर्ताओं को अपने भुगतान से संबंधित हिस्ट्री अथवा स्टेटमेंट देखने के लिए State bank of india collect पोर्टल पर सुविधा प्रदान की है। एसबीआई कलेक्ट स्टेटमेंट देखने करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम SBI collect पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- होम पेज से मेनू बार का उपयोग करते हुए ‘SBI collect’ के विकल्प का चयन करें।
- इसके बाद टर्म्स एंड कंडीशन के चेक बॉक्स को स्वीकृति देते हुए प्रोसीड करें।
- दिए गए menu से “payment history,” के विकल्प का चयन करें।
- एसबीआई कलेक्ट पेमेंट हिस्ट्री चेक करने के लिए पोर्टल आपको दो प्रकार के विकल्प उपलब्ध कराता है।
- उपयोगकर्ता जिस अवधि के बीच का एसबीआई कलेक्ट स्टेटमेंट चेक करना चाहता है, उस अवधि (date range) का चयन करें।
- इसके बाद दिए गए कोल्लम में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा जन्मतिथि दर्ज करें।
- दिए गए कैप्चा कोड को निर्धारित कॉलम में भरें और “go” बटन पर क्लिक करें।
- दूसरे विकल्प के तौर पर एसबीआई कलेक्ट पेमेंट रिसिप्ट से रेफरेंस नंबर का उपयोग करें।
- यह संदर्भ नंबर “DU” से शुरू होता है। आगे की प्रोसिडिंग के लिए रेफरेंस नंबर को दिए गए कॉलम में भरें।
- अपनी जन्मतिथि तथा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दिए गए निर्धारित कॉलम में दर्ज करें।
- दिए गए कैप्चा कोड को निर्धारित कॉलम में भरें और “go” बटन पर क्लिक करें।
- “go” बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर स्टेटमेंट उपलब्ध हो जाएगा। यहां से आप इस स्टेटमेंट को डाउनलोड कर आसानी से प्रिंट कर सकते हैं।
एसबीआई रेमिट फॉर्म का प्रिंट आउट कैसे लें?
भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को SBI remittance form डाउनलोड अथवा प्रिंट करने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गई है। SBI remittance form को प्रिंट करने के लिए https://www.onlinesbi.com/sbicollect/sbclink/showremittanceform.htm लिंक पर विजिट करें। आपके सामने फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा। यहां से आप SBI remittance form प्रिंट कर सकते हैं।
SBI i Collect Customer care
भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों की समस्याओं को दूर करने के लिए एसबीआई कलेक्ट कस्टमर केयर सेवा का विकल्प उपलब्ध करवाता है। SBI collect उपयोगकर्ता इस सेवा का लाभ प्राप्त कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कोई भी उपयोग करता एस बी आई आई कलेक्ट कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर अपनी ग्रीवेंस दर्ज करवा सकता है। इस सेवा के अंतर्गत एसबीआई बैंक ने निम्नलिखित टोल फ्री नंबर जारी किए हैं।
- 180001102201
- 1800 425 3800
- +91 080-26599990
यह भी अवश्य पढे़:- SBI Deposit Machine: विशेषताएं, लाभ, कैश जमा, चैक लोकेशन
[…] यह भी पढ़े:- SBI i Collect 2022: Login & payment Process, Payment History […]
[…] इस प्रकार आप Bank of Maharashtra Locator की मदद से अपने Nearby Bank of Maharashtra ATM Location को Search कर सकते हैं। यह भी पढे:- SBI i Collect 2022: Login & payment Process, Payment History […]
[…] यह भी पढे:- SBI i Collect 2022: Login & payment Process, Payment History […]