Kotak-Debit-Card PIN-Generation-Process-1

Kotak Debit Card Pin Generation:- कोटक बैंक उपभोक्ताओं की अलग-अलग आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग डेबिट कार्ड ऑफर करता है। अगर आपने भी हाल ही में कोटक महिंद्रा बैंक से डेबिट कार्ड प्राप्त किया है और कोटक डेबिट कार्ड एटीएम पिन जनरेट करना चाहते हैं, तो आप कुछ ही स्टेप्स में Kotak Debit Card Pin Generation की प्रोसेस को पूर्ण कर सकते हैं। 

आप Kotak Debit Card Pin Generation की प्रोसेस कई माध्यमों से संपन्न कर सकते हैं जैसे  ATM, customer care, net banking or mobile banking आदि। इस पोस्ट में आपको Kotak Debit Card PIN generation के सभी माध्यमों से Kotak Debit Card Pin Generation की विधियां बताई जाएंगी। अतः इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

List of Contents

Kotak Debit Card Pin Generation Process क्या है?

आमतौर पर बैंक द्वारा डेबिट कार्ड पिन वेलकम किट के साथ स्क्रैच पैनल पर भेज दी जाती है। आपको बस स्क्रैच पैनल के छायांकित भाग को स्क्रैच कर कोटक डेबिट कार्ड पिन जानने की आवश्यकता होती है। 

Kotak-Debit-Card PIN-Generation-Process-3

यदि आपको कोटक डेबिट कार्ड वेलकम किट में डेबिट कार्ड पिन प्राप्त नहीं होता है, तो भी आप विभिन्न तरीकों से ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कोटक डेबिट कार्ड पिन जनरेट कर सकते हैं।  ‘Kotak Bank Debit Card PIN generation’ के लिए आप नीचे बतलाए गए अनेक तरीकों में से किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

How to Generate Kotak Debit Card PIN Offline?

कोटक महिंद्रा बैंक उपभोक्ता ऑफलाइन माध्यम से भी Kotak Debit Card Pin Generation प्रोसेस को संपर्क कर सकता है। ऑफलाइन माध्यम से कोटक डेबिट कार्ड पिन एटीएम, कस्टमर केयर तथा एसएमएस के माध्यम से जनरेट किया जा सकता है। अगर आप भी Kotak Debit Card Pin Generation की प्रोसेस ऑफलाइन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए किसी भी एक माध्यम का उपयोग कर आसानी से कोटक डेबिट कार्ड पिन जनरेट कर सकते हैं।

Kotak Debit Card PIN Generation Process through ATM

कोटक महिंद्रा बैंक अपने उपभोक्ताओं को पेटीएम के माध्यम से कुछ ही मिनट में कोटक डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने की सुविधा प्रदान करता है। एटीएम के माध्यम से कोटक डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

Step 1: सर्वप्रथम अपने नजदीकी कोटक बैंक एटीएम पर जाएं। 

Step 2: एटीएम मशीन के इंसर्ट स्लॉट में अपना डेबिट कार्ड इन सेट करें और ‘PIN Generation’के विकल्प का चुनाव करें। 

Step 3: इसके बाद अपना कोटा का अकाउंट नंबर दर्ज करें और उसे कंफर्म करने के लिए  ‘Confirm’ के बटन पर क्लिक करें।

Step 4: कंफर्म के बटन पर क्लिक करते ही बैंक द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP or Green PIN भेजा जाएगा।

Step 5: ध्यान रहे, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुई ग्रीन पिन का इस्तेमाल आप 2 दिन के अंदर अंदर कर सकते हैं। 2 दिन के अंदर अंदर फिर से कोटक एटीएम पर आकर अपना डेबिट कार्ड एक्टिवेट करें।

Step 6: ग्रीन पिन प्राप्त होने के बाद फिर से एटीएम मशीन में डेबिट कार्ड इन सेट करें और ‘Banking’ विकल्प के अंतर्गत दिए गए ‘PIN Change’ के विकल्प का चुनाव करें।

Step 7: Kotak Debit Card PIN Generation प्रक्रिया को संपन्न करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त हुए ग्रीन पिन दर्ज करने के लिए कहा जाएगा । 

Step 8: अपना डेबिट कार्ड पिन दर्ज करें और एटीएम के माध्यम से Kotak Debit Card Pin Generation  Process को संपन्न करें। 

यह भी पढ़े:- SBI i Collect 2022: Login & payment Process, Payment History

Kotak Debit Card PIN Generation Process through SMS

अगर आपको कोटक डेबिट कार्ड पिन डेबिट कार्ड वेलकम किट में प्राप्त नहीं हुआ तो आप एसएमएस के माध्यम से भी Kotak Debit Card Pin Generation प्रक्रिया को संपन्न कर सकते हैं। कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा एसएमएस के माध्यम से डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। एसएमएस के माध्यम से कोटक डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

स्टेप 1: सर्वप्रथम कोटक बैंक अकाउंट से पंजीकृत मोबाइल फोन के एसएमएस विकल्प को ओपन करें।

स्टेप 2: एसएमएस बॉक्स में DEBITPIN (space) Last 4 digits of Debit Card Number फॉर्मेट में सूचनाएं टाइप करें।

जैसे- DEBITPIN 4567

स्टेप 3: टाइप किए गए उपरोक्त मैसेज को Kotak Debit Card Pin Generation SMS Number 9971056767 अथवा 5676788 पर भेज दें। 

याद रखने योग्य बातें

  • एसएमएस के माध्यम से Kotak Debit Card Pin Generation प्रक्रिया को केवल एक्टिव कार्ड पर ही अपनाया जा सकता है। 
  • एक बार कार्ड परमानेंट ब्लॉक हो जाने के बाद कोटक डेबिट कार्ड पिन जनरेट नहीं किया जा सकता है।
  • अगर आपका कोटक डेबिट कार्ड टेंपरेरी ब्लॉक किया गया है, तो एसएमएस के माध्यम से Kotak Debit Card Pin Generation की प्रक्रिया संपन्न करने के लिए सबसे पहले आपको टेंपरेरी ब्लॉक हटवा ना होगा।

Kotak Debit Card PIN Generation Process through Customer Care

कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों को कोटक डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने के लिए कस्टमर केयर की सुविधा प्रदान की है। अगर आप नजदीकी एटीएम मशीन पर जाकर Kotak Debit Card Pin Generation प्रोसेस को नहीं अपनाना चाहते हैं तो आप कोटक महिंद्रा कस्टमर केयर पर संपर्क कर डेबिट कार्ड पिन जनरेट कर सकते हैं। Kotak Debit Card customer care number के माध्यम से Kotak Debit Card Pin Generation के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सर्वप्रथम अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से  Kotak Debit Card customer care number पर संपर्क करें।

स्टेप 2: आईवीआर विकल्प के अंतर्गत सबसे पहले अपनी भाषा का चुनाव करें और  इसके बाद ‘ATM का चुनाव करें।

स्टेप 3: Kotak Debit Card Pin Generation प्रोसेस को आगे बढ़ाने के लिए ‘Prepaid Card Services’ विकल्प का चुनाव करें। 

स्टेप 4: इसके बाद ‘Generate Green PIN’ के विकल्प का चुनाव करें। ग्रीन पिन जनरेट करने के लिए वेरिफिकेशन हेतु आपको डेबिट कार्ड नंबर दर्ज करने की आवश्यकता होगी।

स्टेप 5: सत्यापन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद कोटक डेबिट कार्ड एक्टिवेशन से संबंधित वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा जो 2 दिन के लिए मान्य होगा।

स्टेप 6: इसके बाद आपको 2 दिन के अंदर अंदर नजदीकी कोटक एटीएम मशीन पर जाना होगा। इसके बाद  एटीएम मशीन के माध्यम से Kotak Debit Card Pin Generation कि ऊपर बतलाई गई विधि के स्टेप 6 से 8 तक को अपनाकर आसानी से कोटक डेबिट कार्ड पिन जनरेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:- SBI ePay:- Registration, Features, Benefits, Payment Channels, Customer Care

Online Kotak Debit Card PIN Generation Process

कोटक महिंद्रा बैंक अपने ग्राहकों को कोटक डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने के लिए ऑफलाइन विकल्पों के साथ साथ ऑनलाइन माध्यम से भी कोटक डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने की सुविधा प्रदान करता है। उपभोक्ता नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग तथा कोटक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल कर Kotak Debit Card PIN generation प्रोसेस को ऑनलाइन संपन्न कर सकते हैं।

कोटक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Kotak Bank Debit Card PIN online जनरेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1: सर्वप्रथम कोटक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और होम पेज से ‘Insta PIN Generation’के विकल्प का चुनाव करें।

Step 2: टाइप ऑफ कार्ड की ड्रॉपडाउन सूची से कोटक डेबिट कार्ड के प्रकार का चुनाव करें। इसके बाद ड्रॉपडाउन सूची से कार्ड के वेरिएंट जैसे  Visa/ Rupay/ Master Card आदि का चुनाव करें।

Step 3: डेबिट कार्ड विवरण के अंतर्गत अपने डेबिट कार्ड का विवरण दर्ज करें जैसे  debit card number, expiry date, CVV & new PIN आदि। 

Step 4: डेबिट कार्ड से संबंधित सूचनाएं दर्ज करने के उपरांत ‘Confirm’  के बटन पर क्लिक करें। “Your PIN has been successfully generated” का मैसेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

यह मैसेज प्लेस होते ही Kotak Debit Card Pin Generation प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी और आप इस नए पिन का इस्तेमाल भविष्य में की जाने वाली ट्रांजैक्शंस के लिए कर सकते हैं।

Kotak Debit Card PIN Generation Process through Net Banking

अगर आपने कोटक नेट बैंकिंग सुविधा को एक्टिवेट करवा रखा है तो आप Kotak Debit Card Pin Generation पर क्रिया को नेट बैंकिंग के माध्यम से घर बैठे संपन्न कर सकते हैं। नेट बैंकिंग के माध्यम से कोटक डेबिट पिन जनरेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1: सर्वप्रथम कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें और इंटरनेट बैंकिंग की विकल्प का चुनाव करें।

Step 2: कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल नेट बैंकिंग के अंतर्गत अपने यूजरनेम और कोटक महिंद्रा पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए लॉगिन करें।

Step 3: लॉग इन करने के उपरांत डैशबोर्ड के अंतर्गत टॉप राइट कॉर्नर पर ‘Debit Card’ का विकल्प दिखाई देगा। डेबिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।

Step 4: Kotak Mahindra Bank Debit Card PIN Generation प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए ‘Insta Re-generation of PIN’ के लिंक पर क्लिक करें। 

Step 5: ड्रॉपडाउन सूची से अपने डेबिट कार्ड का चुनाव करें और अपनी पसंद के अनुसार नया डेबिट कार्ड पिन दर्ज करें। नए डेबिट कार्ड पिन कोड दिए गए स्थान पर फिर से दर्ज करें और ‘Confirm’के बटन पर क्लिक करें।

Step 6: इसके उपरांत अपने डेबिट कार्ड से संबंधित दर्ज की गई सूचनाओं को फिर से चेक कर ले और  ‘Confirm’ पर क्लिक करें।

Step 7: कंफर्म के बटन पर क्लिक करते ही Kotak debit card pin generation प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। अब आप नए डेबिट कार्ड पिन का इस्तेमाल आगे की जाने वाली ट्रांजैक्शंस में कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:- SBI ePay:- पंजीकरण, सुविधाएँ, लाभ, भुगतान चैनल, ग्राहक सेवा

Kotak Debit Card PIN Generation Process through Mobile Banking

Kotak Mahindra Bank ने ग्राहकों को Kotak Debit Card Pin Generation की मोबाइल बैंकिंग सेवा भी प्रदान की है। आपके मोबाइल फोन में Kotak 811 app है, तो आप कोटक डेबिट कार्ड पिन जनरेट कर सकते हैं। मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से कोटक डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1: सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन में Kotak 811 app को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

Step 2: बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मोबाइल एप्लीकेशन पर पंजीकरण करें और एप्लीकेशन में लॉग इन करने के लिए अपना  MPIN तैयार करें।

Step 3: एमपिन का इस्तेमाल कर कोटक 811 एप्लीकेशन अकाउंट में लॉगिन करें। इसके बाद ‘Service Request’ के विकल्प का चुनाव करें।

Step 4: इसके बाद ‘Debit Card’ के विकल्प का चुनाव करें और कोटक डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने के लिए ‘Re-generate PIN’ के विकल्प का चुनाव करें।

Step 5: वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपना MPIN दर्ज करें और अपनी सुविधा अनुसार एक नया डेबिट कार्ड पिन दर्ज करें।  नया पिन दर्ज करने के उपरांत ‘Submit’ के बटन पर क्लिक करें। 

Step 6:  ‘Submit’ के बटन पर क्लिक करते ही Kotak Debit Card Pin Generation प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी और आप नए पिन का इस्तेमाल आगे की ट्रांजैक्शंस के लिए कर सकते हैं।

How to Generate Kotak Bank Debit Card PIN  Physical ?

अगर आप ऑनलाइन माध्यम से Kotak Bank Debit Card PIN online जनरेट नहीं करना चाहते हैं तो आप बैंक को फिजिकल पिन जनरेट करने की ही रिक्वेस्ट कर सकते हैं। फिजिकल Kotak Debit Card Pin Generation के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1: सर्वप्रथम कोटक बैंक की इंटरनेट बैंकिंग ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। पर्सनल नेट बैंकिंग के अंतर्गत लॉगिन करें।

Step 2: अपने अकाउंट में लॉगिन करने के उपरांत ‘Debit Card’ विकल्प के अंतर्गत  दिए गए ‘Request for Physical PIN’ विकल्प का चुनाव करें।

Step 3: इसके उपरांत अपने debit card number और address का चुनाव करें।  ‘Submit’ के बटन पर क्लिक करें। 

Step 4: ‘Submit’ के बटन पर क्लिक करते ही आपकी Physical PIN की रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी और आपको 7 कार्यकारी दिवस के अंदर अंदर कोटक डेबिट कार्ड पिन प्राप्त हो जाएगा। 

नोट- ध्यान रहे अगर आप कोटक डेबिट कार्ड फिजिकल पिन जनरेट करने की रिक्वेस्ट देते हैं तो बैंक द्वारा इस सुविधा के लिए कुछ अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है जो बैंक द्वारा कोटक डेबिट कार्ड फिजिकल पिन की प्रोसेस संपन्न हो जाने के बाद उपभोक्ता के अकाउंट से डिडक्ट कर ली जाती है।

यह भी पढ़े:-Central Bank of India ATM Near Me

कोटक डेबिट कार्ड पिन जनरेशन से संबंधित FAQs

Q. मुझे Kotak Debit Card PIN प्राप्त नहीं हुआ है। क्या मैं ऑनलाइन पिन जनरेट कर सकता हूं?. 

A. हां, आप कोटक बैंक की आधिकारिक इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट का उपयोग कर अपना Kotak Debit Card PIN online जनरेट कर सकते हैं। आप कोटक महिंद्रा मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से भी ऑनलाइन कोटक डेबिट कार्ड पिन जनरेट कर सकते हैं। सामान्य परिस्थितियों में बैंक द्वारा डेबिट कार्ड किसके साथ डेबिट कार्ड पिन भेज दिया जाता है।

Q. डेबिट कार्ड पिन जनरेशन के लिए Kotak Debit Card customer care number क्या है?

A. कोटक महिंद्रा बैंक में डेबिट कार्ड पिन जनरेशन के लिए 1860-266-0811 टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराया है। आप इस कोटक डेबिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर सुबह 9:30 बजे से शाम 6: 30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। यह सेवा सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध रहती है। 

Q. क्या बैंक Kotak Debit Card PIN generation के लिए कोई शुल्क लिया जाता है?

A. नहीं, कोटक महिंद्रा बैंक के द्वारा डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन किसी भी माध्यम पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है लेकिन अगर आप फिजिकल पिन के लिए रिक्वेस्ट करते हैं तो बैंक द्वारा आपके अकाउंट से शुल्क के तौर पर कुछ राशि काट ली जाती है।

Q. Kotak Debit Card PIN generation के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल से ही कॉल करना आवश्यक है?

A. हां, अगर आप कोटक डेबिट कार्ड कस्टमर केयर के माध्यम से कोटक डेबिट कार्ड पिन जनरेट करना चाहते हैं तो आप को बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही संपर्क करना होगा क्योंकि बैंक द्वारा रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही आप की सत्यता का पता लगाया जाएगा।

Q. क्या डेबिट कार्ड ब्लॉक होने के बाद मैं अपना कोटक डेबिट कार्ड पिन जनरेट कर सकता हूं?

A. नहीं,  Kotak Debit Card PIN generation के लिए डेबिट कार्ड का एक्टिव होना आवश्यक है। कोटक डेबिट कार्ड पिन जनरेशन से पहले आप कोटक डेबिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर डेबिट कार्ड को एक्टिवेट करवा सकते हैं। कस्टमर केयर प्रतिनिधि द्वारा आपसे कुछ वेरिफिकेशन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे, उन प्रश्नों का जवाब देकर आप आसानी से अपना डेबिट कार्ड एक्टिवेट करवा सकते हैं।

यह भी पढ़े:-ICICI ATM Near Me | ICICI Bank ATM/Branch Locator

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here