इंडियन बैंक अकाउंट बैलेंस का पता कैसे करे? |Indian Bank Account Balance Check Process
Indian Bank Account Balance Check Online- क्या आपका बैंक अकाउंट इंडियन बैंक में है? अगर आपका बैंक अकाउंट इंडियन बैंक में है, तो अब आप चुटकियों में ही अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते हैं। आपको बैंक अकाउंट का बैलेंस पता करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इंडियन बैंक ने अपने ग्राहकों को सुविधा प्रदान करते हुए एसएमएस तथा मिस्ड कॉल सेवा शुरू की है, जिसके अंतर्गत आप एसएमएस के माध्यम अथवा मिस्ड कॉल के माध्यम से अपना Indian Bank Account Balance Check कर सकते हैं। इंडियन बैंक का खाता धारक अपने अकाउंट का बैलेंस एटीएम मशीन, ऑनलाइन नेट बैंकिंग तथा मोबाइल एप्लीकेशन से भी प्राप्त कर सकता है।
आज इस पोस्ट में एसएमएस तथा मिस कॉल के माध्यम से Indian Bank Account Balance Check करने की जानकारी विस्तृत रूप से प्रदान की जाएगी। अगर आप इंडियन बैंक के खाता धारक हैं, तो यह जानकारी आपके लिए अति आवश्यक है, अतः पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।
List of Contents
Indian Bank Account Balance Check Mobile Banking Service
Indian Bank Account Balance Check करने के लिए ग्राहक इंडियन बैंक की एसएमएस तथा मिस कॉल सेवा का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आवश्यक है कि खाता धारक का मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ हो।
एसएमएस सेवा नंबर | 9444394443 |
मिस्ड कॉल सेवा नंबर | +91 9289592895 |
खाताधारक को अपनी वित्तीय गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस समय-समय पर जानना आवश्यक है। समय-समय पर अकाउंट बैलेंस पता करने से ग्राहक न केवल अपने वित्तीय प्रबंधन को मजबूत कर सकता है बल्कि अकाउंट से होने वाले ऑनलाइन फ्रॉड/धोखाधड़ी का भी पता समय रहते लगा सकता है। इंडियन बैंक अपने खाताधारकों को Indian Bank Account Balance Check करने के लिए पांच प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराता है, जो इस प्रकार है-
- Indpay मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से
- इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से
- एसएमएस फोन बैंकिंग सेवा के माध्यम से
- मिस्ड कॉल फोन बैंकिंग सेवा के माध्यम से
- एटीएम मशीन के माध्यम से
इंडियन बैंक का खाताधारक उपरोक्त में से किसी भी एक विकल्प का चयन कर Indian Bank Account Balance Check कर सकता है। नेट बैंकिंग तथा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से बैंक बैलेंस पता करने के लिए ग्राहक के पास इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है जबकि एटीएम मशीन से बैंक बैलेंस प्राप्त करने के लिए ग्राहक को एटीएम मशीन तक पहुंच बनाना आवश्यक है। लेकिन ग्राहक बिना इंटरनेट कनेक्शन तथा एटीएम मशीन के पास जाकर इंडियन बैंक की एसएमएस तथा मिस्ड कॉल के माध्यम से बैंक बैलेंस आसानी से पता कर सकता है। फोन बैंकिंग सेवा की s.m.s. तथा मिस्ड कॉल माध्यम में किसी प्रकार के इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होती है। केवल ग्राहक का मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए।
SBI Missed Call Balance Enquiry
एसएमएस सेवा से Indian Bank Account Balance Check कैसे करें?
इंडियन बैंक ग्राहक जिसके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, वह इंडियन बैंक द्वारा शुरू की गई SMS सेवा के माध्यम से अपने अकाउंट का बैलेंस पता कर सकता है। SMS सेवा के माध्यम से Indian Bank Account Balance Check करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से जुड़ा हुआ नहीं है, तो अपनी अकाउंट ब्रांच शाखा में जाएं।
- ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से एसएमएस एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करें और उसे भरकर जमा कराएं।
- संबंधित बैंक शाखा द्वारा आपको MPIN तथा कंफर्मेशन मैसेज भेजा जाएगा।
- MPIN प्राप्त होने के बाद मोबाइल फोन का एसएमएस बॉक्स खोलें तथा उसमें BALAVL<AC No.><MPIN> टाइप करें।
- BALAVL<AC No.><MPIN> मैसेज को मोबाइल नंबर 94443-94443 पर भेजें।
- इंडियन बैंक द्वारा उपरोक्त एसएमएस प्राप्त होते ही संबंधित बैंक खाते के बैलेंस की सूचना एसएमएस के माध्यम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी।
- इस प्रकार इंडियन बैंक का कोई भी खाता धारक केवल एक एसएमएस के माध्यम से किसी भी समय कहीं से भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस आसानी से प्राप्त कर सकता है।
इंडियन बैंक s.m.s. सेवा के माध्यम से खाताधारक ना केवल अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकता है, बल्कि इस सेवा के माध्यम से मिनी स्टेटमेंट, चेक बुक स्टेटस, डिपॉजिटेड चेक स्टेटस, मोबाइल बैंकिंग पिन चेंज, तथा बैंक से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है।
अगर इंडियन बैंक का खाता धारक उपरोक्त वर्णित सेवाओं का लाभ प्राप्त करना चाहता है, तो नीचे तालिका में दिए गए एसएमएस फॉरमैट को अपनाकर मोबाइल नंबर 94443 94443 संबंधित सेवा के लिए मैसेज भेज कर सेवा का लाभ प्राप्त कर सकता है।
क्रं. सं. | सेवा का प्रकार | एसएमएस कोड | एसएमएस फोर्मेट |
1 | खाता बैलेंस विवरण | BALAVL | BALAVL <AC NO> <MPIN> |
2 | खाता संक्षिप्त विवरण | LATRAN | LATRAN <AC NO> <MPIN> (OR)LATRAN <MPIN> |
3 | चेक बुक की स्थिति | CHQSTS | CHQSTS <CHQ NO> <AC NO> <MPIN> (OR)CHQSTS <CHQ NO> <MPIN> |
4 | जमा किए गए चेक की स्थिति | DCHSTS | DCHSTS <CHQ NO> <AC NO> <MPIN> ORDCHSTS <CHQ NO> <MPIN> |
5 | मोबाइल बैंकिंग पिन बदलना | CHGPIN | CHGPIN<NEW MPIN><OMPIN> |
6 | बैंक से संबंधित अन्य जानकारी | HELP | HELP<CODE><MPIN> |
Best Loan App for Students in India 2021
मिस्डकॉल सेवा से इंडियन बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें?
इंडियन बैंकिंग ग्राहक जिसके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, वह इंडियन बैंक द्वारा शुरू की गई मिस्डकॉल सेवा के माध्यम से अपने अकाउंट का बैलेंस पता कर सकता है। मिस्डकॉल सेवा के माध्यम से Indian Bank Account Balance Check करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- अगर आप इंडियन बैंक की मिस्ड कॉल सेवा का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपका मोबाइल नंबर आपकी इंडियन बैंक खाते से जुड़ा होना आवश्यक है।
- अगर आपका मोबाइल नंबर खाते से नहीं जुड़ा हुआ है तो सबसे पहले मोबाइल नंबर को संबंधित खाते से बैंक शाखा से संपर्क कर जोड़ें।
- मोबाइल नंबर खाते से जुड़ने के उपरांत खाते से जुड़े मोबाइल नंबर से मोबाइल नंबर 09289 592895 पर मिस कॉल करें।
- इंडियन बैंक सिस्टम को मिस्ड कॉल प्राप्त होते ही एसएमएस के माध्यम से आपके मोबाइल नंबर पर बैंक बैलेंस की जानकारी एसएमएस के माध्यम से भेज दी जाएगी।
IndPay मोबाइल ऐप्प से इंडियन बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें?
Indian Bank ने अपने ग्राहकों को IndPay मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से Indian Bank Account Balance Check करने की सुविधा प्रदान की है।
IndPay मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक बैलेंस पता करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल फोन में IndPay मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें।
- मोबाइल बैंकिंग सेवा का लाभ प्राप्त करने से पहले मोबाइल एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन कर अपना अकाउंट बनाएं।
- IndPay mobile banking app में username और password की मदद से लॉगिन करें।
- बैंकिंग सेवा में आगे बढ़ने से पहले terms and conditions के लिए सहमति प्रदान करें।
- मोबाइल एप्लीकेशन के लैंडिंग पेज से ‘accounts’विकल्प का चयन करें।
- जैसे ही आप अकाउंट्स के लिंक पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर बैंक अकाउंट का बैलेंस प्रदर्शित हो जाएगा।
- यहां से आप चेक कर सकते हैं कि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांजैक्शन कब कब हुई है और वर्तमान बैलेंस क्या है?
ऑनलाइन बैंकिग सेवा से Indian Bank Account Balance Check कैसे करें?
इंडियन बैंक में अपने ग्राहकों को ऑनलाइन माध्यम से अनेक प्रकार की सेवाएं प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की है। बैंक की ऑनलाइन सेवा के माध्यम से ग्राहक Indian Bank Account Balance Check कर सकता है। अगर कोई ग्राहक नेट बैंकिंग सेवा के माध्यम से बैंक बैलेंस पता करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज से ‘personal banking’ के विकल्प का चुनाव करें।
- अपने यूजरनेम अथवा पासवर्ड की मदद से अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
- प्रोसेस के लिए बैंक द्वारा निर्धारित terms and conditions के लिए स्वीकृति प्रदान करें।
- अकाउंट में लॉगिन करते ही लेफ्ट साइड में ‘accounts’ का विकल्प दिखाई देगा।
- ‘Accounts’ टैब पर क्लिक करें। जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपका अकाउंट बैलेंस स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- हाल ही में की गई बैंक ट्रांजैक्शंस को देखने के लिए ‘detailed statement’ के लिंक पर क्लिक करें।
- आपके द्वारा वर्तमान में की गई सभी बैंक ट्रांजैक्शंस का विवरण स्क्रीन पर खुल जाएगा।
एटीएम मशीन से इंडियन बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें?
इंडियन बैंकिंग ग्राहक जिसके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, वह इंडियन बैंक अथवा किसी भी बैंक की एटीएम मशीन पर जाकर अपने Indian Bank Account Balance Check की जांच कर सकता है।
अगर कोई व्यक्ति एटीएम मशीन के माध्यम से Indian Bank Account Balance Check करना चाहता है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम ग्राहक अपने नजदीकी एटीएम बैंक मशीन पर जाएं।
- एटीएम मशीन में अपने डेबिट कार्ड को इंसर्ट करें।
- बैलेंस इंक्वायरी (Balance Enquiry) के बटन को प्रेस करें।
- Balance enquiry के बटन को दबाते ही आपके अकाउंट का बैलेंस स्क्रीन पर दिखाई देगा।
निष्कर्ष
इंडियन बैंक ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन माध्यम से अनेक प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई है। इंडियन बैंक ने अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन बैंकिंग के साथ-साथ मोबाइल ऐप एटीएम मशीन s.m.s. सेवा तथा मिस कॉल के माध्यम से प्राप्त करने की सुविधा भी प्रदान की है। जिन ग्राहकों के पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, वे इंडियन बैंक द्वारा शुरू की गई मिस्डकॉल सेवा तथा s.m.s. सेवा के माध्यम से अपना Indian Bank Account Balance Check कर सकता है।
इंडियन बैंक अकाउंट बैलेंस चेक से जुडे FAQs
प्रश्न 1. इंडियन बैंक की मिस कॉल अथवा एसएमएस सेवा से किसी अन्य अकाउंट का बैलेंस चेक किया जा सकता है?
उत्तर– नहीं, उपरोक्त सेवा के अंतर्गत ग्राहक केवल अपने इंडियन बैंक खाते के बैलेंस की ही जानकारी प्राप्त कर सकता है।
प्रश्न 2. क्या इंडियन बैंक की मिस कॉल तथा s.m.s. सेवा पर किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क लगता है ?
उत्तर– नहीं, इंडियन बैंक द्वारा s.m.s. तथा मिस कॉल सेवा पर इसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है केवल s.m.s. सेवा पर सर्विस प्रोवाइडर द्वारा लिए जाने वाला चार्ज ही लागू होता है।
प्रश्न 3. क्या कोई ग्राहक ऑनलाइन नेट बैंकिंग तथा मोबाइल एप्लीकेशन बैंकिंग मैं एक ही मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करा सकता है?
उत्तर– हां, इंडियन बैंक का ग्राहक ऑनलाइन सेवा तथा मोबाइल एप्लीकेशन में अकाउंट से जुड़े एक ही मोबाइल नंबर को रजिस्टर करवा सकता है। ग्राहक अपना यूजर आईडी तथा पासवर्ड ऑनलाइन एप्लीकेशन तथा मोबाइल एप्लीकेशन के लिए अलग-अलग बना सकता है।
प्रश्न 4. क्या इंडियन बैंक की s.m.s. तथा मिस कॉल सेवा के लिए पंजीकरण करते समय केवाईसी डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता है?
उत्तर– नहीं, SMS सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय किसी प्रकार के केवाईसी डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता नहीं है। आपको केवल जिस ब्रांच में आपका खाता है वहां जाकर एसएमएस सेवा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर जमा करवाना होता है। आपका केवाईसी डॉक्यूमेंटेशन बैंक अकाउंट ओपन करते समय पहले ही हो चुका होता है।
प्रश्न 5. क्या इंडियन बैंक की s.m.s. सेवा के माध्यम से चेक जारी करने के बाद पेमेंट को ब्लॉक किया जा सकता है?
उत्तर- नहीं, इंडियन बैंक की एसएमएस सेवा के माध्यम से केवल आप जारी किए गए चेक का स्टेटस पता कर सकते हैं। जारी किए गए चेक के भुगतान को रोकने के लिए नेट बैंकिंग तथा मोबाइल एप्लीकेशन की मदद ली जा सकती है।
Read Also : – RedCarpet Instant Loan App In Hindi
[…] Indian Bank Account Balance Check Number […]
[…] […]