SBI-ATM-Near-Me

SBI ATM Near Me :- अगर आप एक SBI customer है और SBI ATM Near Me के बारे में search कर रहे हो, तो आपके लिए यह प्लेटफार्म उपयुक्त है। क्योंकि आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको ‘SBI ATM Near Me’ तलाश करने की विधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की जाएगी। 

आप मेरे द्वारा ‘SBI ATM Near Me’ तलाश करने के संबंध में नीचे बतलाए गए स्टेप्स का इस्तेमाल कर आसानी से  SBI ATM Near Me अथवा  State Bank Atm Near Me की जानकारी सब कर सकते हैं।

चाहे आप अपने शहर में हो या किसी अन्य शहर की यात्रा पर हो अक्सर आपको पैसे निकालने की आवश्यकता बनी रहती है। अगर आपका बैंक अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में है तो आपको अक्सर ‘एसबीआई बैंक नियर मी’ सर्च करने की आवश्यकता अवश्य पड़ी होगी।

अगर आपको SBI ATM Near Me के बारे में जाना है तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि मैं इस पोस्ट में एसबीआई बैंक एटीएम नियर मी तलाश करने की सभी हरसंभव विधियों पर चर्चा करूंगा। मेरे इस आर्टिकल की मदद से आप अपने सबसे नजदीकी एसबीआई एटीएम की लोकेशन तक पहुंच पाएंगे।

SBI ATM Near Me | SBI atm near by me

अक्सर लोगों को पैसे निकालने के लिए अपनी ब्रांच शाखा अथवा नजदीकी एटीएम पर जाना होता है। अगर आप एसबीआई बैंक के उपभोक्ता है तो आपको भी अनेकों बार एसबीआई एटीएम पर जाना पड़ता होगा। 

अब आपको ‘SBI ATM Near Me’ तलाश करने के लिए बार-बार लोगों से पूछने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब आप ऑनलाइन माध्यम से भी ‘एसबीआई बैंक नियर मी’ की आसानी से तलाश कर सकते हैं।  

अगर आप डेबिट कार्ड का उपयोग कर किसी अन्य बैंक के एटीएम से पैसा निकालते हैं तो आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है। क्योंकि अधिकांश बैंक एटीएम द्वारा दूसरे बैंकों के उपभोक्ताओं द्वारा पैसे निकालने के महीने में दो या तीन फ्री अवसर प्रदान किए जाते हैं। अगर आपके श्री ट्रांजैक्शंस की सीमा समाप्त हो जाती है तो आपको संबंधित बैंक को अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

इस प्रकार अतिरिक्त शुल्क देने से बचने के लिए आपको एसबीआई बैंक नियर मी की ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन तलाश कर एसबीआई बैंक एटीएम पर ही जाना चाहिए।

अक्सर लोग इस प्रकार के अतिरिक्त शुल्क से बचने के लिए गूगल सर्च में मोबाइल फोन अथवा डेस्कटॉप के माध्यम से ‘SBI ATM Near Me’ के बारे में जानना चाहते हैं। आपसे मेरा अनुरोध है कि अगर आप एसबीआई बैंक के उपभोक्ता है तो आपको किसी भी प्रकार की अतिरिक्त शुल्क से बचने के लिए मेरे द्वारा लिखे गए ‘SBI ATM Near Me’ शीर्षक आर्टिकल को पढ़कर एसबीआई एटीएम बैंक से ही पैसे की निकासी करनी चाहिए।

State bank of India atm locator | SBI ATM Near Me

भारतीय स्टेट बैंक में अपने ग्राहकों को नजदीकी एसबीआई एटीएम/SBI ATM Near Me देखने के लिए एसबीआई एटीएम लोकेटर की सुविधा प्रदान की है। अक्सर लोगों को एटीएम तक पहुंचने के लिए कई लोगों से बार-बार नजदीकी एटीएम की डायरेक्शन पूछने होती है। लेकिन अगर आप एसबीआई बैंक के ग्राहक हैं तो अब आपको एसबीआई एटीएम नियर में तलाश करने के लिए बार-बार लोगों से पूछने की आवश्यकता नहीं है।

क्योंकि एसबीआई एटीएम लोकेटर विकल्प का उपयोग कर आप आसानी से ऑनलाइन ‘SBI ATM Near Me’ की तलाश कर सकते हैं। एसबीआई एटीएम लोकेटर आपको अपने स्थान से नजदीकी एसबीआई एटीएम सेंटर की गूगल लोकेशन भी उपलब्ध कराता है। गूगल मैप पर लोकेशन का सहारा लेकर बिना किसी अन्य व्यक्ति की मदद ली है आप आसानी से नजदीकी एसबीआई एटीएम तक पहुंच सकते हैं।

यह भी पढ़े:- SBI ePay:- पंजीकरण, सुविधाएँ, लाभ, भुगतान चैनल, ग्राहक सेवा

SBI ATM Near Me कैसे तलाश करें?

SBI ATM Near Me तलाश करने के लिए प्रमुख रूप से दो विधियां इस्तेमाल में ली जाती हैं।

गूगल सर्च इंजन की मदद से

गूगल सर्च इंजन की मदद से SBI ATM Near Me तलाश करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन अथवा पीसी में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें।
  • ब्राउज़र में गूगल सर्च इंजन टाइप कर गूगल सर्च इंजन को ओपन करें।
  • गूगल सर्च इंजन के सर्च बॉक्स में SBI ATM Near Me टाइप करें।
  • इसके बाद सर्च के आइकन पर क्लिक करें। अगर आप मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में लोकेशन के विकल्प को ऑन कर ले।
  • जैसे ही आप सर्च के आइकन पर क्लिक करेंगे Nearby SBI ATM के परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
  • यहां पर आपको परिणाम डिस्टेंस के साथ दिखाई देंगे जहां पर आपको एटीएम के एड्रेस के साथ साथ एटीएम के स्टेटस के बारे में भी सूचना मिलेगी।
  • नजदीकी एसबीआई एटीएम तक पहुंचने के लिए Near Me SBI ATM के गूगल परिणामों में से सुविधा अनुसार किसी एक का चुनाव करें।
  • यहां पर आपको डायरेक्शन (direction) का link भी दिखाई देगा। SBI ATM Near Me की लोकेशन तलाश करने के लिए डायरेक्शन के लिंक पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप डायरेक्शन के लिंक पर क्लिक करेंगे आपके समक्ष गूगल मैप लोकेशन के साथ खुल जाएगा।
  • यहां से आप गूगल मैप नेविगेशन की मदद लेकर नजदीकी एसबीआई एटीएम तक पहुंच सकते हैं।

एसबीआई एटीएम लोकेटर की मदद से

भारतीय स्टेट बैंक में अपने उपभोक्ताओं को नजदीकी एटीएम सेंटर देखने के लिए एसबीआई एटीएम लोकेटर की सुविधा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई है। एसबीआई एटीएम लोकेटर की मदद से ‘SBI ATM Near Me’ तलाश करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो।

  • सर्वप्रथम भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचने के लिए आप एसबीआई ऑफिशल वेबसाइट लिंक का उपयोग कर सकते हैं।
  • एसबीआई होम पेज पर आपको एसबीआई एटीएम लोकेटर का विकल्प दिखाई देगा। SBI locator लिंक पर क्लिक करें। एक नया विंडो खुल जाएगा।
SBI-ATM-Finder
  • एसबीआई एटीएम का चुनाव करें और ड्रॉपडाउन सूची से उस राज्य/स्टेट का चुनाव करें, जहां आप SBI ATM Near Me तलाश करना चाहते हैं।
  • इसके बाद ड्रॉपडाउन सूची से अपने शहर का चुनाव करें। “View Details” के बटन पर क्लिक करें।
  • “View Details” के बटन पर क्लिक करते ही SBI ATM Near Me के परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे।

इस प्रकार आप एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एसबीआई एटीएम लोकेटर का उपयोग कर आसानी से नजदीकी एसबीआई एटीएम की तलाश कर सकते हैं।

निष्कर्ष

एसबीआई बैंक ने उपभोक्ताओं को नजदीकी एटीएम बैंक देखने के लिए एसबीआई एटीएम और ब्रांच लोकेटर की सुविधा प्रदान की है। भारतीय स्टेट बैंक के उपभोक्ता एसबीआई बैंक एटीएम लोकेटर के साथ-साथ गूगल सर्च इंजन की सहायता लेकर ‘SBI ATM Near Me’ की तलाश कर सकते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक के उपभोक्ता उपरोक्त दोनों विकल्पों के अलावा सीधे गूगल मैप की मदद लेकर भी नजदीकी एसबीआई एटीएम की तलाश कर सकते हैं। गूगल सर्च इंजन तथा गूगल मैप की मदद लेकर आप ना केवल एसबीआई बैंक बल्कि अन्य बैंकों के नजदीकी एटीएम को भी तलाश कर सकते हैं।

यह अवश्य पढ़े:- What is SBI Cash Deposit Machine, and how does it work?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here