Fastag Bank of Baroda – हाल ही में राष्ट्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने भारत के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर आने वाले टोल पर Fastag अनिवार्य कर दिया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (IHMCL) के साथ मिलकर नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की मदद से सभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर Fastag के माध्यम से टोल कलेक्शन करना शुरू कर दिया है।
List of Contents
बैंक ऑफ बडौदा फास्टैग क्या है?|What is FAStag?
Fastag Bank of Baroda के बारे में जानने से पहले यह जानना आवश्यक है कि Fastag क्या होता है? FASTag Radio Frequency IDentification Technology (RFID) तकनीक से युक्त एक प्रकार का कार्ड है, जिसको बार-बार प्रयोग में लाया जा सकता है। यह आरएफआईडी कार्ड है, जो वाहन के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है। Fastag एक प्रकार का प्रीपेड कार्ड होता है जो कार्डधारक के खाते से जुड़ा हुआ होता है। जब आपकी गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग टोल नाके से गुजरती है तो Fastag कार्ड के प्रीपेड बैलेंस से टोल चार्ज ऑटोमेटिक कट जाता है।
Fastag Bank of Baroda क्या होता है?
विभिन्न बैंकों द्वारा नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के दिशा निर्देशों के अंतर्गत FASTag कार्ड जारी किए जाते हैं। यह कार्ड संबंधित बैंक अकाउंट से जुड़े हुए होते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी एनपीसीआई के दिशा निर्देशों के अंतर्गत Fastag Bank of Baroda जारी किया है। संक्षेप में, यह कार्ड Radio Frequency IDentification Technology तकनीक पर आधारित एक प्रीपेड कार्ड है जो कार्ड धारक के अकाउंट से लिंक रहता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा फास्टैग ( Fastag Bank of Baroda ) बार-बार रिचार्ज किया जाने वाला तथा आसान उपयोग वाला फास्टैग है। यह फास्टैग भारत के लगभग 480 से अधिक टोल प्लाजा पर प्रीपेड वॉलेट के माध्यम से टोल शुल्क का इलेक्ट्रॉनिक भुगतान करने वाला माध्यम है। इस कार्ड को टोल प्लाजा पर भीड़ को कम करते हुए उपयोगकर्ताओं के समय और इंधन को बचाने के लिए तैयार किया गया है।
यह भी पढे:- बैंक ऑफ बड़ौदा प्रीमीयर क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं एवं लाभ
Fastag Bank of Baroda के उपयोग से क्या लाभ है?
FASTag का प्राथमिक उद्देश्य टोल गेटों पर लंबी-लंबी कतारों में लगने वाले प्रतीक्षा समय को कम करना है। FASTag उपयोगकर्ता समय और ईंधन बचाता है। इलेक्ट्रॉनिक भुगतान के कारण सरकार के फंड प्रबंधन में अधिक पारदर्शिता के साथ बेहतर किया जा सकता है।
Fastag Bank of Baroda के प्रयोग से वाहन चालक को निम्नलिखित फायदे होते हैं
ऑटोमेटिक कैशलेस पेमेंट – जब आप राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा पर जाते हैं, तो बिना किसी व्यवधान के आपके Fastag Bank of Baroda से ऑटोमेटिक कैशलेस पेमेंट हो जाती है। टोल लेनदेन के लिए नकद राशि ले जाने की आवश्यकता नहीं है।
खुले पैसे की आवश्यकता नहीं – टोल प्लाजा पर खुले पैसे रखने अथवा कुल्ले पैसे के लिए इधर उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है।
तुरंत भुगतान की सुविधा – जब आपकी गाड़ी टोल प्लाजा पर जाती है तो टोल प्लाजा FAStag कार्ड रीडर द्वारा आपके FAStag को पढ़कर ऑटोमेटिक टोल शुल्क काट लेता है। यह प्रक्रिया यह प्रक्रिया इतनी तेज है कि वाहनों को बिल्कुल भी खड़े होने की आवश्यकता नहीं है।
लंबी-लंबी कतारों से छुट्टी – Fastag Bank of Baroda से टोल टैक्स प्लाजा पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारों में लगने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि जब आपका वाहन टोल प्लाजा को क्रॉस करता है, तो टोल गेट में लगा टैग रीडर आपके फास्टैग को पढ़ लेता है और आपके टैग अकाउंट से आवश्यक टोल शुल्क स्वचालित रूप से काट लेता है। FAStag से हर टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम बिल्कुल ही कम हो जाता है।
धन और समय की बचत- टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारों में लगने वाले समय की बचत से इंधन की खपत खपत कम होती है।
सुरक्षित और आसान रिचार्ज सुविधा – Fastag Bank of Baroda को Top-ups कार्ड अथवा UPI Payment Apps, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से आसानी से तुरंत रिचार्ज किया जा सकता है। Bank of Baroda Fastag कार्ड को ऑनलाइन रिचार्ज करना बिल्कुल सुरक्षित है।
कैशबैक की सुविधा – बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा समय-समय पर Fastag Bank of Baroda रिचार्ज करवाने पर कैशबैक भी प्रदान किया जाता है।
एसएमएस अलर्ट- Bank of Baroda Fastag उपयोगकर्ता को उसके FAStag अकाउंट से टोल प्लाजा का भुगतान होते ही तत्काल एसएमएस से सूचना प्राप्त हो जाती है। जिसके कारण उपभोक्ता अपने FAStag अकाउंट के बैलेंस पर नजर रखने में सक्षम होता है।
FAStag धारक के लिए ऑनलाइन पोर्टल – Fastag Bank of Baroda उपयोगकर्ता को बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑनलाइन पोर्टल पर बिना किसी परेशानी के FAStag अकाउंट क्रिएट एवं मैनेज करने की सुविधा प्रदान करता है। उपयोगकर्ता ऑनलाइन FAStag पोर्टल से tag balance, transactions and account information आदि को आसानी से चेक कर सकते हैं।
यह भी पढे:- बैंक ऑफ बडौदा मिस्ड कॉल सेवा नम्बर क्या है?
Fastag Bank of Baroda कार्ड रिचार्ज कैसे करें?
बैंक ऑफ बड़ौदा ने Bank of Baroda Fastag account रिचार्ज करने के विभिन्न तरीके प्रदान किए हैं। आप अपने Fastag Bank of Baroda Account को ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों माध्यमों से रिचार्ज कर सकते हैं। अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में जाकर नगद भुगतान के साथ आप अपने Bank of Baroda Fastag कार्ड को रिचार्ज कर सकते हैं। Fastag Bank of Baroda तो आप डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग तथा यूपीआई पेमेंट एप्लीकेशंस के माध्यम से रिचार्ज कर सकते हैं।
आप चाहे तो Fastag Bank of Baroda तो किसी भी Point of Sale (PoS) locations सिर्फ रिचार्ज कर सकते हैं। FAStag card Bank of Baroda को ऑनलाइन माध्यम से रिचार्ज करना बिल्कुल सुरक्षित एवं सरल है।
Fastag Bank of Baroda Balance चेक कैसे करें?
जब आप किसी टोल प्लाजा से गुजरते हैं, तो आपके Fastag Bank of Baroda से जुड़े प्रीपेड अकाउंट से पैसा पढ़ते हैं, अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक अलर्ट एसएमएस प्राप्त होगा। अगर आपके Fastag Bank of Baroda अकाउंट में बैलेंस कम है तो आपके मोबाइल पर एक अलर्ट मैसेज भी प्राप्त होगा।
Fastag Bank of Baroda Joining fee and Charges
Bank of Baroda द्वारा Fastag Bank of Baroda पर विभिन्न विभिन्न वाहनों पर अलग-अलग फीस व शुल्क लिया जाता है, जिसे नीचे दी गई तालिका में दर्शाया गया है।
वाहन का प्रकार | Security Deposit (Rs) | Joining Fee(Rs) | Minimum load(Rs) | Replacement Fee (Rs) | Closure Fee (Rs) |
Car/van/jeep/small commercial vehicle | 200 | 100 | 200 | 100 | 100 |
Light commercial vehicle | 300 | 100 | 300 | 100 | 100 |
3-axle commercial vehicle | 300 | 100 | 300 | 100 | 100 |
4-to 6-axle vehicle | 400 | 100 | 400 | 100 | 100 |
7 or 7+ axle vehicle | 400 | 100 | 400 | 100 | 100 |
Earth Moving Equipment/Heavy Construction Machinery | 500 | 100 | 500 | 100 | 100 |
बस/ ट्रक | 400 | 100 | 400 | 100 | 100 |
फास्टैग पर लिए जाने वाले शुल्क से संबंधित कुछ ध्यान देने योग्य बातें
- सेवा कर सभी निर्धारित फीस और शुल्क पर लागू दरों पर लगाया जाएगा।
- सुविधा शुल्क केवल और केवल ऑनलाइन रिचार्ज पर ही लागू होगा।
- फेस गोल्ड राशि वह न्यूनतम राशि है जो फास्टैग कार्ड को एक्टिवेट करते समय ली जाती है।
- उपरोक्त तालिका में बताई गई टैग जमा दरें आपके वाहन की कैटेगरी के अनुसार लागू होंगी। जब आप अपना FASTag खाता बंद कराएंगे तो यह है सिक्योरिटी डिपॉजिट आपको वापस मिल जाएगा।
- टोल प्लाजा पर फास्टैग से कटने वाली राशि आपकी बहन की कैटेगरी तथा तो उनके प्रकार पर निर्भर करती है।
- उपरोक्त शुल्क समय-समय पर परिवर्तित होते रहते हैं अतः फीस और शुल्क की सही जानकारी के लिए फास्टैग जारी करने वाली संस्था से संपर्क करें।
यह भी पढे:- बैंक ऑफ बडौदा मिनिमम बलैेस कितना होना चाहिए?
Fastag Bank of Baroda आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज:
अगर आप Fastag Bank of Baroda कार्ड लेने के इच्छुक है, तो Fastag Bank of Baroda अप्लाई करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है।
- वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र/Vehicle’s RC book
- फास्टैग एप्लीकेशन फॉर्म।
- केवाईसी दस्तावेजों में आवेदक का पैन कार्ड ,आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि।
- वाहन के मालिक का नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो।
Fastag Bank of Baroda के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को Fastag Bank of Baroda का प्रीपेड खाता खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान की है। बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट से Fastag Bank of Baroda के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें ।
Step 1: Fastag Bank of Baroda के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु “Home Personal Digital FASTag:Electronic Toll Collection Buy Now” के लिंक पर क्लिक करें।
Step 2: ‘Buy Now’ की लिंक पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर Fastag Bank of Baroda एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
Step 3: एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी पर्सनल विवरण जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, पहचान पत्र के दस्तावेज आदि को भरें। Step 4: धीरे निर्धारित कॉलम्स में अपनी Contact details को भरें। अगर आप कॉरपोरेट्स जगत से हैं तो अपनी GST Details को भी दर्ज करें।Step 5: वाहन विवरण के सेक्शन में अपने वाहन से संबंधित सूचनाएं जैसे वाहन का मॉडल, मेक, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि को दिए गए कॉलम्स में भरे।
Step 6: Payment details सेक्शन में आप बैंक ऑफ बड़ौदा फास्टैग रिचार्ज तथा मिनिमम बैलेंस का भुगतान कर सकते हैं।
Step 7: आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत बैंक द्वारा आपके लिए फास्टैग कार्ड स्वीकार कर लिया जाएगा और आपको एक special RFID tags जारी कर दिया जाएगा।
Step 8: बैंक द्वारा जारी की गई फास्ट्रेक को अपने विकल के विंडस्क्रीन पर लगा ले और National Highway Toll Gates कैशलेस सुविधा का लाभ प्राप्त करें। पेमेंट आपके प्रीपेड अकाउंट से ऑटोमेटिक कट जाएगी।
Online FASTag Portal अकाउंट के लिए रजिस्टर कैसे करें?
अगर आप अपने बैंक ऑफ बड़ौदा फास्टैग अकाउंट को फास्टैग ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मैनेज करना चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन कस्टमर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: बैंक ऑफ़ बरोदा फास्टैग पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए Home Personal Digital FASTag: Electronic Toll Collection Login पर क्लिक करें।
स्टेप 2: लॉगइन पेज खुल जाएगा। ‘Register’ के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आगे प्रोसीड करने के लिए अपनी कस्टमर आईडी और जन्मतिथि को दिए गए निर्धारित कॉलम में भरें।
स्टेप 4: लॉगइन अथवा सबमिट के बटन पर क्लिक करें। आपकी आईडी को वेरीफाई करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा।
स्टेप 5: ओटीपी को वेरीफाई करने के लिए निर्धारित स्थान पर भरें और वेरीफाई के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6: ओटीपी वेरीफिकेशन के बाद तुरंत अपना पासवर्ड सेट करें।
स्टेप 7: एक बार आपका पासवर्ड सेट होते ही आप यूज़र आईडी तथा इस पासवर्ड का उपयोग कर बैंक ऑफ बड़ौदा फास्टैग अकाउंट को ऑनलाइन पोर्टल से मैनेज कर सकते हैं।
यह भी पढे:- बैंक ऑफ बड़ौदा Eterna क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं लाभ एवं योग्यताएं
Fastag Bank of Baroda से संबंधित FAQs
प्रश्न 1: Fastag Bank of Baroda की वैधता अवधि क्या है?
उत्तर : Fastag Bank of Baroda जारी करने की तिथि से 5 साल की अवधि तक वैध होता है। यह reusable कार्ड है, जिसे बार-बार ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से रिचार्ज कर प्रयोग में लाया जा सकता है।
प्रश्न 2: क्या एक ही FASTag को एक से अधिक वाहनों पर प्रयोग में लाया जा सकता है?
उत्तर: नहीं, FASTag जारी करने वाली इकाई द्वारा यह कारण केवल KYC दस्तावेजों के आधार पर जारी किया जाता है। अतः इस कार्ड को जिस वाहन के लिए जारी किया गया है उसी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। अर्थात एक से अधिक वाहनों पर एक ही FASTag को इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
प्रश्न 3: Fastag Bank of Baroda जारी करने पर बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा क्या शुल्क लिया जाता है?
उत्तर: बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा Fastag Bank of Baroda जारी करने की एवज में सभी प्रकार के एप्लीकेबल कर सहित ₹100 का शुल्क लिया जाता है।
प्रश्न 4: FASTag जारी करते समय क्या किसी प्रकार का सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा कराया जाता है?
उत्तर- हां, जब आप FASTag कार्ड लेते हैं तो FASTag जारी करने वाली संस्था द्वारा वाहन के प्रकार के आधार पर कुछ अमाउंट सिक्योरिटी के रूप में डिपाजिट की जाती है जोकि रिफंडेबल है। सिक्योरिटी अमाउंट एक्टिवेशन के समय आपके द्वारा पहला रिचार्ज किए जाने वाली अमाउंट पर निर्भर करती है। अगर आप अधिक राशि से कार्ड को एक्टिवेट करते हैं तो कंपनी द्वारा आपसे यह शुल्क नहीं लिया जाता है।
प्रश्न 5: FASTag से संबंधित जानकारी के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से संपर्क कैसे करें?
उत्तर: Fastag Bank of Baroda के लिए आप Bank of Barodacustomer care number 1800 103 4560 पर संपर्क कर सकते हैं। लेकिन इस नंबर का प्रयोग करने के लिए आपको बैंक ऑफ बड़ौदा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत बैंक द्वारा लॉगइन डीटेल्स आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेज दी जाएंगी। इसके बाद आप बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर केयर नंबर कि सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न 6: अगर वाहन चोरी हो जाए, तो FASTag account को ब्लॉक कैसे करवाएं?
उत्तर: वाहन चोरी होने पर वाहन से संबंधित फास्टैग अकाउंट को ब्लॉक करवाने के लिए नीचे देख स्टेप्स फॉलो करें।
फास्टैग ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं।
यूजर आईडी एंड पासवर्ड से लॉगिन करें।
सर्विस रिक्वेस्ट सेक्शन में जाएं।
Generate Service Request बटन पर क्लिक करें।
Request Type का चुनाव करें।
रिक्वेस्ट टाइप में RFID Tag or Wallet क्लोजर रिक्वेस्ट का चयन करें।
नोट – आप अपने चोरी हुई वाहन का FASTag account 24×7 Customer Care नंबर 1800 103 4568 पर संपर्क कर ब्लॉक करवा सकते हैं अथवा ईमेल आईडी barodafastag@tollplus.com पर मेल भेज कर बैंक ऑफ बड़ौदा फास्टैग अकाउंट ब्लॉक करवा सकते हैं।
प्रश्न 7: क्या फास्ट ट्रेक व्हीकल के लिए टोल प्लाजा पर अलग से लाइन होती है?
उत्तर- हां, प्रत्येक टोल प्लाजा पर फास्टैग व्हीकल के लिए अलग से लेन होती है ताकि वह वाहन बिना किसी व्यवधान के तुरंत निकल सके। जब से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग कार्ड अनिवार्य कर दिया है, तब से फास्टैग कार्ड वाहन के लिए कोई अलग से प्लेन नहीं है। सभी लाइन स्कोर फास्टैग लेन में कन्वर्ट कर दिया गया है।
प्रश्न 8: मैं अपने बैंक ऑफ बड़ौदा फास्टैग कार्ड को कहां-कहां इस्तेमाल कर सकता हूं?
उत्तर- वर्तमान में आप बैंक ऑफ बड़ौदा फास्टैग को भारत के लगभग 400 से अधिक टोल प्लाजा पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी अवश्य पढ़ें: सेल्फ सर्विस पासबुक प्रिंटर क्या है और यह काम कैसे करता है?
[…] Bank of Baroda Fastag: Recently, the Ministry of National Roads and Transport has made Fastag mandatory on tolls on all national highways of India. National Highways Authority of India (NHAI), in association with Indian Highway Management Company Limited (IHMCL) in association with National Payment Corporation of India (NPCI), has started toll collection through FASTag on all National Highways. […]