BOB Eterna Credit Card -बैंक ऑफ बड़ौदा अपनी सहयोगी कंपनी BOB Financial Solutions Limited जिसे Bobcards Limited के नाम से भी जाना जाता है, के माध्यम से क्रेडिट कार्ड अथवा लोन के क्षेत्र में बिजनेस करती है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस कंपनी के माध्यम से हाल ही में प्रीमियम कैटेगरी में एक नया क्रेडिट कार्ड Eterna लॉन्च किया है। आमतौर पर इस क्रेडिट कार्ड को “Bank of Baroda Eterna credit card” के नाम से भी जाना जाता है। BOB Eterna Credit Card ऑनलाइन शॉपिंग पर अधिक रीवार्ड प्वाइंट देने के मामले में फेमस है।
इस पोस्ट के माध्यम से आपको Bank of Baroda Eterna credit card की विशेषताओं, लाभ, योग्यता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज, जॉइनिंग फीस एवं चार्जेस तथा आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की जाएगी। अगर आप BOB Eterna Credit Card के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।
List of Contents
जॉइनिंग फीस/Joining Fees
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा हाल ही में जारी किए अपने प्रीमियम क्रेडिट कार्ड “BOB Eterna Credit Card” पर जॉइनिंग फीस के रूप में 2499 रुपए प्लस जीएसटी लिया जाता है। लेकिन अगर आप कार्ड एक्टिवेट होने के 60 दिन के अंदर अंदर ₹25000 की राशि खर्च कर लेते हैं तो Bank of Baroda Eterna credit card जॉइनिंग फीस के रूप में ली गई राशि वापस कर दी जाती है। अन्य बैंकों के प्रीमियम कैटेगरी के कार्ड की तुलना में जॉइनिंग फीस waiver बहुत अच्छा है।
Bank of Baroda Eterna credit card Key Highlights
जॉइनिंग फीस | 2499 रुपए तथा जीएसटी अलग से |
जॉइनिंग फीस पर छूट | क्रेडिट कार्ड से 60 दिन में ₹25000 खर्च करने पर |
वेलकम बेनिफिट | 6 महीने के लिए FitPass Pro |
क्रेडिट कार्ड रिन्यूअल फीस | 2499 रुपए तथा जीएसटी अलग से |
रिन्यूअल फीस पर छूट | सालाना क्रेडिट कार्ड से ₹2,50,000 खर्च करने पर |
आवेदन के लिए योग्यता | आवेदन कर्ता की सालाना आमदनी 1200000 रुपए होनी आवश्यक है। |
BOB Eterna Credit Card Features
Bank of Baroda Eterna Credit Card ग्राहकों को प्रत्येक खरीदारी पर रीवार्ड प्वाइंट कमाने का मौका देता है। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आपकी जीवनशैली और खर्च करने की आदतों को ध्यान में रखते हुए BOB Eterna Credit Card को तैयार किया गया है। BOB ETERNA Credit Card के निम्नलिखित विशेषताएं है।
- अगर आप BOB Eterna Credit Card से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो प्रत्येक ₹100 की खरीदारी पर 15 रीवार्ड प्वाइंट प्राप्त किए जा सकते हैं।
- इस क्रेडिट कार्ड से पूरे भारत में कहीं भी पेट्रोल अथवा डीजल की खरीद करने पर 1% fuel surcharge माफ हो जाता है।
- इस क्रेडिट कार्ड पर जॉइनिंग फीस के रूप में 2499 रुपए प्लस जीएसटी लिया जाता है।
- यह क्रेडिट कार्ड आपकी जीवन शैली तथा खर्च की आदतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
- अगर आप इस कार्ड पर 1 साल में ₹500000 या इससे अधिक खर्च करते हैं, तो अधिकतम 20000 रीवार्ड प्वाइंट्स प्रदान किए जाते हैं।
- बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा इस क्रेडिट कार्ड पर अनलिमिटेड डॉमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा प्रदान की जाती है।
- फॉरेन एक्सचेंज पर बैंक द्वारा केवल 2% फीस ही ली जाती है।
- बैंक द्वारा इस क्रेडिट कार्ड पर वेलकम किट के तौर पर ₹15000 राशि की FitPass Pro Membership प्रदान की जाती है।
- इस क्रेडिट कार्ड पर Paytm से एक मूवीज टिकट खरीदने पर एक मूवीस टिकट फ्री प्रदान की जाती है।
- इस क्रेडिट कार्ड पर बैंक द्वारा 10000000 रुपए तक का पर्सनल एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस प्रदान किया जाता है।
- मास्टरकार्ड प्राइसलेस स्पेशल ऑफर के अंतर्गत ढाई सौ से अधिक डील्स में होटल, डाइनिंग रिजल्ट पर तथा पार्टनर गोल्फ कोर्स में एक्सेस की सुविधा देता है।
यह भी पढे़: –बैंक ऑफ बड़ौदा प्रीमीयर क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं एवं लाभ
BOB Eterna Credit Card Reward point benefits
BOB Eterna Credit Card पर निम्न प्रकार से रिवॉर्ड प्वाइंट हासिल किए जा सकते हैं।
- अगर आप इस कार्ड के माध्यम से डिनर (खानपान) पर खर्च करते हैं तो प्रति ₹100 पर 15 रीवार्ड प्वाइंट प्राप्त किए जा सकते हैं।
- इस कार्ड के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय खर्च अथवा यातायात खर्च पर प्रति ₹100 पर 15 रीवार्ड प्वाइंट प्राप्त किए जा सकते हैं।
- इस कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी करने पर भी प्रति ₹100 पर 15 रीवार्ड प्वाइंट प्राप्त किए जा सकते हैं।
- उपरोक्त वर्णित कैटेगरी यों के अलावा किसी अन्य कैटेगरी पर इस कार्ड के माध्यम से खर्च करने पर प्रति ₹100 पर 3 रीवार्ड प्वाइंट प्राप्त किए जा सकते हैं।
- ध्यान दें कि रिडीम करते समय प्रत्येक 4 रिवॉर्ड पॉइंट को एक रुपए के समान माना जाता है।
Milestone benefits
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रीमियम कैटेगरी के अपने BOB Eterna Credit Card पर खर्च के कुछ विशेष स्तर को पार करने पर विशेष रिवॉर्ड पॉइंट देने का प्रावधान किया है, जो इस प्रकार है।
अगर आप 60 दिन की अवधि के अंदर इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ₹50000 का खर्च कर देते हैं, तो बैंक द्वारा आपको 10000 बोनस रीवार्ड प्वाइंट प्रदान किए जाते हैं।
प्रतिवर्ष BOB Eterna Credit Card से ₹500000 खर्च करने पर बैंक द्वारा 20,000 बोनस रीवार्ड प्वाइंट प्रदान किए जाते हैं।
BOB Eterna Credit Card Add-on card benefits
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा BOB Eterna Credit Card पर अधिकतम 3 free add-on cards प्रदान किए जाते हैं।
BOB Eterna Credit Card धारक अपने माता-पिता, पति-पत्नी तथा बच्चों के लिए add-on credit cards के लिए आवेदन कर सकता है।
BOB Eterna Credit Card Fuel surcharge benefits
अगर आप BOB Eterna Credit Card से पेट्रोल अथवा डीजल खरीदते हैं तो निम्नलिखित लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- BOB Eterna Credit Card क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भारत के किसी भी पेट्रोल पंप पर डीजल अथवा पेट्रोल खरीदने पर सर चार्ज में 1% की छूट दी जाती है।
- यह छूट तभी लागू होती है जब कार्ड धारक द्वारा ₹400 से लेकर ₹5000 के बीच पेट्रोल अथवा डीजल अपनी गाड़ी में भरवाया जाता है।
- पेट्रोल अथवा डीजल खरीद पर एक सर्कल स्टेटमेंट में अधिकतम केवल ढाई सौ रुपए तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
BOB Eterna Credit Card EMI Benefits
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ETERNA Credit Card पर क्रेडिट कार्ड धारकों को 25 ₹100 से अधिक की ट्रांजैक्शन को 6 महीने से लेकर 12 महीने तक की एजीएमआई में बदलने की सुविधा देता है। अगर कार्ड धारक ने बड़ी मात्रा में ट्रांजैक्शन की है तो वह उसे छोटी-छोटी किस्तों में जमा करवा सकता है जिससे उसकी घरेलू बचत पर बुरा असर नहीं पड़ता है।
Launch access -बैंक ऑफ बड़ौदा Eterna Credit Card पर डोमेस्टिक एयरपोर्ट लांज की असीमित एक्सेस की सुविधा प्रदान करता है।
Movies Offer- अगर आप इस कार्ड के माध्यम से पेटीएम पर मूवीज टिकट बुक करते हैं तो एक मूवीस टिकट पर दूसरी मूवीस टिकट फ्री ऑफ कॉस्ट दी जाती है। दूसरी टिकट पर अधिकतम ₹250 का ऑफर प्रदान किया जाता है।
Insurance Cover – हवाई यात्रा के दौरान अगर कार्ड धारक की एक्सीडेंट में डेथ हो जाती है, तो 10000000 रुपए तक का पर्सनल एक्सीडेंटल एयर डेट कवर किया जाता है। हवाई यात्रा के अलावा अन्य किसी दुर्घटना में कार्ड धारक की मृत्यु पर उसे ₹1000000 तक का बीमा प्रदान किया जाता है।
यह भी पढे़: –बैंक ऑफ बडौदा मिस्ड कॉल सेवा नम्बर क्या है?
बीमा का प्रकार | बीमा की राशि |
हवाई दुर्घटना के दौरान कार्ड धारक की मृत्यु पर | एक करोड रुपए की बीमा राशि |
हवाई यात्रा के अलावा अन्य दुर्घटना में मृत्यु पर | 1000000 रुपए की बीमा राशि |
Zero Lost Card Liability – कार्ड धारक का कार्ड गुम अथवा चोरी होने पर बैंक को सूचना देने पर किसी भी प्रकार धोखाधड़ी वाली ट्रांजैक्शन की जिम्मेदारी कार्डधारक कि नहीं होती है।
Maximizing Eterna – बैंक ऑफ बड़ौदा Eterna Credit Card से ₹41667 प्रतिमाह (₹500000 सालाना) केवल ऑनलाइन माध्यम से खर्च कर निम्नलिखित अधिकतम लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं।
- 95000 रीवार्ड प्वाइंट्स जो लगभग ₹23750 के कैशबैक के बराबर है।
- प्रथम वर्ष क्रेडिट कार्ड पर किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- कार्ड पर लगने वाली रिन्यूअल फीस माफ हो जाती है।
बैंक ऑफ बड़ौदा Eterna Credit Card से ₹500000 सालाना खर्च पर अधिकतम खर्च का 4.75 प्रतिशत लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
Bank of Baroda ETERNA Credit Card Fees & Charges
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ETERNA Credit Card पर जॉइनिंग फीस के रूप में 2499 रुपए प्लस जीएसटी लिया जाता है। लेकिन BOB Eterna Credit Card एक्टिवेट होने के 60 दिन की अवधि क्रेडिट कार्ड से ₹25000 खर्च करने पर जॉइनिंग फीस पर छूट दी जाती है।
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ETERNA Credit Card पर सालाना फीस के रूप में भी 2499 रुपए लिए जाते हैं। लेकिन ETERNA Credit Card से 1 वर्ष की अवधि में ₹2,50,000 अथवा उससे अधिक की राशि खर्च करने पर अगले साल की वार्षिक फीस माफ कर दी जाती है।
BOB Eterna Credit Card लगने वाली फीस एवं चार्जेस की सूची इस प्रकार है।
फीस का प्रकार | फीस और चार्जेस |
जॉइनिंग फीस | 2499 रुपए + जीएसटी |
वार्षिक फीस | 2499 रुपए + जीएसटी |
फाइनेंस चार्जेस | सालाना 41. 8 % अथवा 3.4 9% मासिक |
नगद निकासी शुल्क | निकासी राशि का ढाई प्रतिशत जो कम से कम ₹500 होगी। |
चेक रिटर्न शुल्क | चेक अमाउंट का 2% जो न्यूनतम ₹450 होगी। |
कार्ड अनब्लॉकिंग शुल्क | ₹300 प्रति कार्ड |
विदेशी करेंसी ट्रांजैक्शन फीस | ट्रांजैक्शन अमाउंट का 2% |
लंबित भुगतान शुल्क | ₹100 से कम पर किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं।₹100 से ₹500 की राशि पर ₹100 अतिरिक्त शुल्क।₹501 से ₹100 की राशि पर ₹400 अतिरिक्त शुल्क।₹1001 से ₹10000 की राशि पर ₹600 अतिरिक्त शुल्क।₹10001 से ₹25000 की राशि पर ₹800 अतिरिक्त शुल्क।₹25000 से से अधिक की राशि पर ₹950 अतिरिक्त शुल्क। |
एड ऑन कार्ड फीस | ऐडऑन कार्ड पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है |
यह भी पढे़: –बैंक ऑफ बडौदा मिनिमम बलैेस कितना होना चाहिए?
BOB Eterna Credit Card आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा ETERNA Credit Card के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास आय प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र तथा फोटो पहचान पत्र होना आवश्यक है। BOB Eterna Credit Card आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजो की सूची इस प्रकार है।
आय प्रमाण पत्र(स्व-रोजगारमंद व्यक्ति के लिए) | अगर आवेदक सेल्फ एंप्लॉयड है तो आवेदक की अंतिम वर्ष की इनकम टैक्स रिपोर्ट। |
आय प्रमाण पत्र (वेतन भोगी के लिए) | अगर आवेदन कर्ता एक वेतन भोगी कर्मचारी है तो आवेदक की अंतिम 2 माह की सैलरी स्लिप।आवेदक के बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट जो मासिक सैलरी के क्रेडिट होने को दर्शाता हो। |
निवास प्रमाण पत्र | आधार कार्ड (Aadhaar card)मतदाता पहचान पत्र (Voter ID card)भारतीय पासपोर्ट (Passport)ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)बिजली/फोन अथवा पानी का बिल (अंतिम 3 महीने का)संपत्ति से संबंधित दस्तावेज अथवा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन टैक्स रसीद अगर आवेदक किराए के मकान में रहता है, तो मालिक व किराएदार के बीच का रेंट एग्रीमेंट।अगर आवेदक सरकारी मकान में रह रहा है तो भारत सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी हाउस अलॉटमेंट लेटर। |
पहचान प्रमाण पत्र | पहचान पत्र के रूप में PAN बाध्यकारी है।आधार कार्डफोटो क्रेडिट कार्डडिफेंस आईडी कार्डमतदाता पहचान पत्रभारतीय पासपोर्टड्राइविंग लाइसेंस। |
Eligibility Criteria for BOB Eterna Credit Card
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा जारी प्रीमियम कैटेगरी के ETERNA Credit Card के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित दस्तावेज व योग्यता रखना आवश्यक है।
- क्रेडिट कार्ड होल्डर की उम्र 21 वर्ष तथा 65 वर्ष के बीच होने आवश्यक है।
- ऐडऑन सर्विस के अंतर्गत एडवांस क्रेडिट कार्ड होल्डर की उम्र 18 वर्ष होना आवश्यक है।
- आवेदक का वेतन भोगी अथवा सेल्फ एंप्लॉयड होना आवश्यक है।
- आवेदक की सालाना आय 1200000 रुपए अथवा उससे अधिक होनी आवश्यक है।
- आवेदक भारतीय नागरिक अथवा non-resident इंडियन होना आवश्यक है।
BOB Eterna Credit Card के आवेदकों के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को आसानी से समझने के लिए नीचे तालिका दी गई है।
आयु सीमा | आवेदन कर्ता की उम्र 21 वर्ष से कम तथा 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।ऐडऑन कार्ड के लिए आवेदन करते समय ऐडऑन कार्ड होल्डर की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। |
सालाना आय | आवेदन कर्ता सरकारी कर्मचारी अथवा वेतन भोगी अथवा सेल्फ एंप्लॉयड होना चाहिए।आवेदक की वार्षिक आय कम से कम 1200000 रुपए होनी चाहिए। |
नागरिकता | क्रेडिट कार्ड आवेदन कर्ता भारत का नागरिक अथवा अप्रवासी भारतीय होना आवश्यक है। |
Bank of Baroda ETERNA Credit के लिए अप्लाई कैसे करें?
अगर आप Bank of Baroda ETERNA Credit की योग्यता मानदंडों को पूरा करते हैं और आवेदन करने की इच्छुक हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में जाएं। बैंक ग्राहक प्रतिनिधि अथवा मैनेजर से मुलाकात करें।
- बैंक प्रतिनिधि द्वारा आपको क्रेडिट कार्ड आवेदन पत्र भरने के लिए कहा जाएगा।
- बैंक अधिकारी से क्रेडिट कार्ड आवेदन पत्र लेकर आवेदन पत्र में मांगी गई सूचनाएं सही-सही भरें।
- आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज को संलग्न करें।
- आवश्यक दस्तावेज सहित आवेदन पत्र को बैंक अधिकारी के पास जमा करें और उसकी जमा रसीद अवश्य ले लें।
- आपके आवेदन पत्र को बैंक द्वारा एग्जामिन किया जाएगा और BOB Eterna Credit Card के लिए आपका आवेदन स्वीकृत होने पर उसकी सूचना रजिस्टर्ड नंबर पर प्राप्त होगी।
- बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 7 से 10 वर्किंग दिनों में क्रेडिट कार्ड रजिस्टर्ड ऐड्रेस पर बाय पोस्ट भेज दिया जाएगा।
- क्रेडिट कार्ड को ग्रीन पिन की सहायता से बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम अथवा ऑनलाइन माध्यम से एक्टिवेट किया जा सकता है।
- ऑनलाइन आवेदन के लिए “Apply Now” के लिंग पर क्लिक करें।
यह भी पढे़: –बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर सेवा
BOB Eterna Credit Card Related FAQs
प्रश्न 1.बैंक ऑफ बड़ौदा ETERNA Credit Card पर 1 महीने में फ्यूल सरचार्ज पर कितनी छूट मिलती है?
उत्तर- अगर आप Bank of Baroda ETERNA Credit Card से भारत के किसी भी पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में पेट्रोल अथवा डीजल डलवा ते हैं तो 1 महीने में अधिकतम ₹250 तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न 2.अगर मैं बैंक ऑफ बड़ौदा ETERNA Credit Card से पेट्रोल अथवा डीजल खरीद ता हूं, तो क्या मुझे रीवार्ड प्वाइंट भी मिलेंगे?
उत्तर- नहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा इस क्रेडिट कार्ड पर पेट्रोल अथवा डीजल खरीदने पर केवल फ्यूल सर्चार्ज पर 1% छूट दी जाती है। बैंक द्वारा फ्यूल ट्रांजैक्शन पर किसी प्रकार के रिवॉर्ड पॉइंट नहीं दिए जाते हैं।
प्रश्न 3. अगर किसी कार्डधारक को क्रेडिट कार्ड से संबंधित शिकायत है तो वह किस से संपर्क कर सकता है?
उत्तर- ETERNA Credit Card से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या अथवा परेशानी के लिए कार्ड होल्डर ऑफिशल मेल आईडी eterna@bobfinancial.com पर अपनी समस्या लिखकर भेज सकता है अथवा BOB Eterna credit card customer care number 1800 103 1002 पर संपर्क कर सकता है।
प्रश्न 4. एट्रेरीना क्रेडिट कार्ड धारक को जोइनिंग अथवा वार्षिक फीस में छूट के समय क्या फीस पर लगने वाली जीएसटी भी वापस की जाती है?
उत्तर- नहीं, अगर आप क्रेडिट कार्ड से 60 दिन में ₹25000 तथा 1 साल में ढाई लाख रुपए की राशि खर्च कर देते हैं तो बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा केवल आपकी जॉइनिंग तथा वार्षिक फीस वापस की जाती है। फीस पर लगने वाले अतिरिक्त जीएसटी वापस नहीं की जाती है।
प्रश्न 5. क्या BOB Eterna Credit Card पर ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है?
उत्तर -हां, बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड धारक को Eterna Credit Card से ₹2500 अथवा उससे अधिक की ट्रांजैक्शन को 6 महीने से 12 महीने तक की ईएमआई में बदलने की सुविधा प्रदान करता है।
प्रश्न 6. क्या बैंक ऑफ बड़ौदा Eterna Credit Card ऐडऑन कार्ड पर अतिरिक्त क्रेडिट लिमिट दी जाती है?
उत्तर- नहीं, ऐडऑन कार्ड होल्डर प्राइमरी कार्ड होल्डर की क्रेडिट लिमिट को ही शेयर कर सकता है। बैंक द्वारा उसे अतिरिक्त क्रेडिट लिमिट प्रदान नहीं की जाती है।
प्रश्न 7. बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा Eterna Credit Card पर क्या क्रेडिट लिमिट प्रदान की जाती है?
उत्तर- बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा इस क्रेडिट कार्ड पर आपकी सालाना आमदनी के आधार पर क्रेडिट लिमिट प्रदान की जाती है। अगर आपकी सालाना इनकम भर जाती है अथवा प्रीवियस क्रेडिट लिमिट तथा क्रेडिट हिस्ट्री ठीक रहती है, तो बैंक द्वारा आपकी क्रेडिट लिमिट को बढ़ा दिया जाता है।
प्रश्न 8. बैंक ऑफ बड़ौदा Eterna Credit Card में किस पेमेंट नेटवर्क का प्रयोग किया गया है?
उत्तर- बैंक ऑफ बड़ौदा Eterna Credit Card से की जाने वाली ट्रांजैक्शंस के लिए MasterCard payment network का प्रयोग किया जाता है।
प्रश्न 9. बैंकिंग प्रणाली में पिन का क्या अर्थ होता है?
उत्तर -पिन का पूरा नाम पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर होता है, जिसका प्रयोग एटीएम से गैस निकासी, पॉइंट ऑफ सेल तथा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में ऑथेंटिकेशन का काम करता है। भूल कर भी अपने डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड पिन को किसी को बिना बताए। आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।
यह भी पढे़: – बैंक ऑफ बडौदा मिनिमम बलैेस कितना होना चाहिए?
[…] Bank of Baroda Eterna Credit Card – Bank of Baroda does business in credit cards or loans through its associate company BOB Financial Solutions Limited, also known as Bob cards Limited. […]
[…] य़ह भी पढे़:-बैंक ऑफ बड़ौदा Eterna क्रेडिट कार्ड की विश… […]
[…] यह भी पढे:-BOB Eterna Credit Card Features, Benefits & Eligibility Criteria […]