Bank of India ATM Near Me– अगर आप बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर हैं तो आपको पैसे निकलवाने के लिए बैंक ऑफ इंडिया एटीएम की आवश्यकता अवश्य पड़ती होगी। बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों द्वारा अपने इलाके में नजदीकी बैंक ऑफ इंडिया एटीएम देखने के लिए अक्सर गूगल में “Bank of India ATM Near Me” टाइप कर सर्च करते हुए देखा जा सकता है।
जब आप गूगल सर्च इंजन में “Bank of India ATM Near Me” टाइप कर सर्च करते है तो गूगल सर्च इंजन द्वारा आपके नजदीक में जितने भी बैंक ऑफ इंडिया एटीएम है, उन सब की सूची परिणामों के रूप में दिखा देता है। “Bank of India ATM Near Me” के सर्च परिणामों में सबसे ऊपर आने वाले परिणाम पर क्लिक करें आपको अपने सबसे नजदीक का बैंक ऑफ इंडिया एटीएम दिखाई देगा।
List of Contents
Bank of India ATM Near Me List
नीचे दिए गए गूगल मैप में आपको अपने नजदीकी “Bank of India ATM Near Me” के परिणामों की सूची को दिखाया गया है।बैंक ऑफ इंडिया एटीएम के माध्यम से आप सभी प्रकार की एटीएम विड्रोल की जा सकती हैं। इंडियन बैंक कस्टमर बैंक ऑफ इंडिया एटीएम से एटीएम ट्रांजैक्शन फ्री ऑफ कॉस्ट कर सकते हैं।
लेकिन अगर बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों द्वारा अन्य किसी बैंक एटीएम से केवल पांच ट्रांजैक्शन की जा सकती हैं।अगर बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक बैंक ऑफ इंडिया एटीएम का उपयोग ना कर किसी अन्य बैंक एटीएम से 5 से अधिक ट्रांजैक्शन करता है तो उसे प्रत्येक अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर ₹20 का अतिरिक्त चार्ज देना होगा।
यह भी पढे:-बैंक ऑफ इंडिया मिनिमम बैलेंस तथा पैनल्टी क्या है?
Bank of India ATM Near Me Google Map पर कैसे देखे?
अगर आप नजदीकी बैंक ऑफ इंडिया एटीएम की तलाश कर रहे हैं तो आप अब आसानी से गूगल मैप की मदद लेकर “Bank of India Bank ATM Near Me” देख सकते हैं। अगर आप गूगल मैप की सहायता से “Bank of India ATM Near Me” सर्च करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम अपने पीसी सिस्टम अथवा मोबाइल फोन में गूगल मैप को ओपन करें।

- गूगल सर्च बॉक्स में “Bank of India ATM Near Me” टाइप करें और सर्च के आइकन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप सर्च के आइकन पर क्लिक करते हैं, आपकी स्क्रीन पर “Bank of India Bank ATM Near Me” की सूची प्रदर्शित हो जाएगी।
- नजदीकी बैंक ऑफ इंडिया एटीएम की सूची के साथ-साथ आपको संबंधित एटीएम पर जाने के लिए Directions का लिंक भी दिखाई देगा। डायरेक्शन के लिंक पर क्लिक कर आप अपने गूगल मैप को अपने करंट पोजीशन से Nearest Bank of India ATM/BOI ATM Near Me सेट कर सकते हैं।
- इस प्रकार आप गूगल मैप का उपयोग कर आसानी से “Bank of India ATM Near Me” की तलाश कर संबंधित एटीएम तक पहुंच सकते हैं।
Nearest Bank of India ATM|Nearby BOI ATM
ऊपर दिया गया गूगल मैप Nearest Bank of India ATM को दिखा रहा है। अगर आपको भी ‘Near Me Bank of India ATM’ की तलाश है तो आप भी गूगल मैप का उपयोग कर अपने सबसे नजदीकी बैंक ऑफ इंडिया एटीएम की तलाश कुछ ही क्लिक्स से कर सकते हैं। अगर आप किसी नजदीकी बैंक ऑफ इंडिया एटीएम पर पैसे निकालने के लिए गए हैं और आपको बैंक ऑफ इंडिया एटीएम खराब मिलता है तो आप गूगल की इस फैसिलिटी का उपयोग कर आसानी से Bank of India ATM Near Me/BOI ATM Near Me को सर्च कर सकते हैं।
Bank of India ATM Locator
बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Bank of India ATM Near Me को तलाश करने का विकल्प उपलब्ध करवाता है। बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए Bank of India ATM Locator का विकल्प उपलब्ध करवाया है, जिसकी सहायता से ग्राहक आसानी से अपने Nearest Bank of India Bank ATM को सर्च कर सकते हैं।
अगर आप Bank of India ATM Locator की मदद से Nearest Bank of India ATM की तलाश करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- बैंक ऑफ इंडिया के होम पेज पर आपको राइट साइड में Locate Us का ड्रॉपडाउन लिंक दिखाई देगा।

- Locate Us के ड्रॉपडाउन लिंक पर क्लिक करें। Locate Us के ड्रॉपडाउन लिंक पर क्लिक करते ही ड्रॉपडाउन सूची खुल जाएगी। जहां पर आपको Branch, ATM, Aadhar Sewa Kendra, Overseas आदि के विकल्प/लिंक दिखाई देंगे।
- ATM के लिंक पर क्लिक करें। आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। Search Us के सर्च बॉक्स में उस स्थान का नाम भरे जहां पर आप Near Me Bank of India ATMs Search करना चाहते हैं।
- सर्च बॉक्स में अपनी लोकेलिटी अथवा शहर का नाम दर्ज करने के बाद सर्च के आइकन पर क्लिक करें।
- अंतिम स्टेप के रूप में Search के आइकन पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर ‘Bank of India ATM Near Me’ की सूची दिखाई देगी।

- इस Nearest BOI ATM सूची के राइट साइड में मैप दिखाई देगा, जिस पर आप को सूचीबद्ध किए गए Bank of India ATM Location भी मार्क की हुई दिखाई देगी।
- जैसे ही आप Map पर दिखाई गई Bank of India ATM Location के निशान पर क्लिक करते है, तो आपको ATM ID तथा ATM Address आदि दिखाई देगे।
- इस प्रकार आप Bank of India Locator की मदद से अपने Nearby Bank of India ATM को Search कर सकते हैं।
यह भी पढे:-
[…] यह भी अवश्य पढ़े:- Bank of India ATM Near Me कैसे तलाश करे? […]