Axis Bank ATM Near Me– अगर आप एक्सिस बैंक के कस्टमर हैं तो आपको पैसे निकलवाने के लिए एक्सिस बैंक एटीएम की आवश्यकता अवश्य पड़ती होगी। एक्सिस बैंक के ग्राहकों द्वारा अपने इलाके में नजदीकी एक्सिस बैंक एटीएम देखने के लिए अक्सर गूगल में “ Axis Bank ATM Near Me” टाइप कर सर्च करते हुए देखा जा सकता है।
जब आप गूगल सर्च इंजन में “Axis Bank ATM Near Me” टाइप कर सर्च करते है तो गूगल सर्च इंजन द्वारा आपके नजदीक में जितने भी एक्सिस बैंक एटीएम है, उन सब की सूची परिणामों के रूप में दिखा देता है। “Axis Bank ATM Near Me” के सर्च परिणामों में सबसे ऊपर आने वाले परिणाम पर क्लिक करें आपको अपने सबसे नजदीक का एक्सिस बैंक एटीएम दिखाई देगा।
List of Contents
Axis Bank ATM Near Me List
नीचे दिए गए गूगल मैप में आपको अपने नजदीकी “Axis Bank ATM Near Me” के परिणामों की सूची को दिखाया गया है।एक्सिस बैंक एटीएम के माध्यम से आप सभी प्रकार की एटीएम विड्रोल की जा सकती हैं। इंडियन बैंक कस्टमर एक्सिस बैंक एटीएम से एटीएम ट्रांजैक्शन फ्री ऑफ कॉस्ट कर सकते हैं।
लेकिन अगर एक्सिस बैंक के ग्राहकों द्वारा अन्य किसी बैंक एटीएम से केवल पांच ट्रांजैक्शन की जा सकती हैं।अगर एक्सिस बैंक का ग्राहक एक्सिस बैंक एटीएम का उपयोग ना कर किसी अन्य बैंक एटीएम से 5 से अधिक ट्रांजैक्शन करता है तो उसे प्रत्येक अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर ₹20 का अतिरिक्त चार्ज देना होगा।
यह भी पढे:-BOB Eterna Credit Card Features, Benefits & Eligibility Criteria
Axis Bank ATM Near Me Google Map पर कैसे देखे?
अगर आप नजदीकी एक्सिस बैंक एटीएम की तलाश कर रहे हैं तो आप अब आसानी से गूगल मैप की मदद लेकर नजदीकी एक्सिस बैंक एटीएम देख सकते हैं। अगर आप गूगल मैप की सहायता से “Axis Bank ATM Near Me” सर्च करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम अपने पीसी सिस्टम अथवा मोबाइल फोन में गूगल मैप को ओपन करें।

- गूगल सर्च बॉक्स में “Axis Bank ATM Near Me” टाइप करें और सर्च के आइकन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप सर्च के आइकन पर क्लिक करते हैं, आपकी स्क्रीन पर नजदीकी एक्सिस बैंक एटीएम की सूची प्रदर्शित हो जाएगी।
- नजदीकी एक्सिस बैंक एटीएम की सूची के साथ-साथ आपको संबंधित एटीएम पर जाने के लिए Directions का लिंक भी दिखाई देगा। डायरेक्शन के लिंक पर क्लिक कर आप अपने गूगल मैप को अपने करंट पोजीशन से Nearest Axis Bank ATM सेट कर सकते हैं।
- इस प्रकार आप गूगल मैप का उपयोग कर आसानी से “Axis Bank ATM Near Me” की तलाश कर संबंधित एटीएम तक पहुंच सकते हैं।
Nearest Axis Bank ATM
ऊपर दिया गया गूगल मैप Nearest Axis Bank ATM को दिखा रहा है। अगर आपको भी एक्सिस बैंक एटीएम नियर मी की तलाश है तो आप भी गूगल मैप का उपयोग कर अपने सबसे नजदीकी एक्सिस बैंक एटीएम की तलाश कुछ ही क्लिक्स से कर सकते हैं। अगर आप किसी नजदीकी एक्सिस बैंक एटीएम पर पैसे निकालने के लिए गए हैं और आपको एक्सिस बैंक एटीएम खराब मिलता है तो आप गूगल की इस फैसिलिटी का उपयोग कर आसानी से Axis Bank ATM Near Me को सर्च कर सकते हैं।
Axis Bank ATM Locator
एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Axis Bank ATM Near Me को तलाश करने का विकल्प उपलब्ध करवाता है। एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए Axis Bank ATM Locator का विकल्प उपलब्ध करवाया है, जिसकी सहायता से ग्राहक आसानी से अपने नजदीकी एक्सिस बैंक एटीएम को सर्च कर सकते हैं।
अगर आप Axis Bank ATM Locator की मदद से नजदीकी एक्सिस बैंक एटीएम की तलाश करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- जब आप होम पेज पर नेवीगेशन मेनू में को देखेगें, तो उसमें लोकेशन का आइकन दिखाई देगा। Location Icon पर माऊस ले जाते ही Locate Nearest Branch का लिंक दिखाई देगा।

- Locate Nearest Branch के आइकन पर क्लिक करें। एक नया विंडो खुलेगा जहां पर ATMs के लिंक पर Click करे।
- फिर से एक नया पेज खुलेगा। यहाँ से आप ATM, Loan Center, Branch, Rural Lending Office को Search कर सकते है।
- ATM के विक्लप का चयन करे और उस स्थान का नाम भरें जहां पर आप एक्सिस बैंक एटीएम देखना चाहते हैं अथवा ड्रॉपडाउन सूची से राज्य तथा शहर का नाम का चुनाव करें और सर्च के बटन पर क्लिक करें।

- सर्च के बटन पर क्लिक करते ही ‘Axis Bank ATM Near Me’ की सूची मैप के साथ स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- इस प्रकार आप एक्सिस बैंक एटीएम लोकेटर की मदद से अपने नजदीकी एक्सिस बैंक एटीएम को देख सकते हैं।
यह भी पढे:- SBI Debit Card PIN Generation Process